जांजगीर-चांपा। जिला अस्पताल में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही 10 छात्राएं फूड पॉयजनिंग की शिकार हो गई है. दोपहर में नाश्ता करने के बाद उन्हें उल्टी दस्त हुआ उसके बाद आनन फानन में सभी 10 छात्राओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज जारी है. छात्राओं ने बताया कि उन्हें उल्टी दस्त हुई थी जिसके कारण जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया कि दोपहर में पोहा का नाश्ता किए थे जिसके बाद सभी को उल्टी दस्त होने लगी फिर जिला अस्पताल में भर्ती हुए। सभी छात्राएं जिला हॉस्पिटल में नर्सिंग की छात्राएं है जो मेडिकल की पढ़ाई करते हैं। फिलहाल सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। सभी को मेडिसिन दिया गया हैं। आशंका जताई जा रही है की एक्सपायरी डेट या खराब भोजन के कारण ऐसी स्थिति बनी होगी।