जांजगीर चांपा। हाईस्कूल मैदान में गणतंत्र दिवस का पर्व में आपसी सद्भाव और सौहाद्र के साथ मनाने के बजाए जिला प्रशासन ने एक बडी चुक कर दी। जिला प्रशासन के इस लापरवाही से भाजपा के विधायक और सांसद के साथ बसपा विधायक इँदु बंजारे ने नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर पर प्रोटोकाल का उलंघन करने का आरोप लगाया है। जिला प्रशासन ने कार्यक्रम में पामगढ़ विधायक के लिए बैठने की व्यवस्था नही थी। जिसके लिए जांजगीर चांपा सांसद गुहाराम अजगले ने कलेक्टर को फटकार लगाते हुए बैठने की व्यवस्था को लेकर आपित्त जाताई। कार्यकम में 15 मिनट तक संासद व विधायक खड़े रहे । तब जाकर जिला प्रशासन की नजर इन पर पड़ी तो पास जाकर मनाने लगे । जिसको लेकर विधायक व सांसद ने कलेक्टर को सर्किट हाउस बुला कर खुब फटकार लगाई। वही कलेक्टर ने भी अपनी गलती स्वाीकार करते हुए सांसद व विधायक से मांफी मागा। देखा जाय तो यह जिला प्रशासन का कोई पहली चूक नही था। वही जिला प्रशासन द्वारा कई कार्यक्रमों में अव्यवस्था देखने को मिलता हैं । लेकिन जिला प्रशासन अपने रवैये
से बाज नही आता। जिला प्रशसान द्वारा प्रोटोकाल के उलंघन करने के मामलें में विधायक नारायण चंदेल और सांसद गुहाराम अजगले ने विधान सभा अध्यक्ष चरण दास महंत से शिकायत की और सर्किट हाऊस में कलेक्टर के साथ बंद कमरे में चर्चा की और विधायक सांसद ने प्रेस वार्ता कर विधान सभा और लोक सभा में भी कलेक्टर के खिलाफ शिकायत करने की बात कही।
शहीद परिवारो का भी हुआ अपमान…
जांजगीर चांपा सांसद गुहाराम अजगले मिडिया से चर्चा करते हुए कहा जिला प्रशासन ने जो बैठने की व्यवस्था की थी उससे शहीद परिवारो का भी अपमान हुआ है। मुख्य अतिथि के बाजु में कांग्रेसी कार्यकर्ता को बैठाकर शहीद परिवार के लिए पीछे में बैठने की व्यवस्था की गई थी जो शहीद परिवार के लिए अपमान है।
सदृभावना मैच का भी किया जनप्रतिनिधियों ने बहिष्कार...
विधायक नारायण चंदेल ने कहा कि जिस सदृभावना के लिए क्रिकेट मैच प्रशासन और जनप्रतिनिधियो के बीच होना था वह सदभावना है ही नही मैच कैसे प्रशासन के साथ खेला जायेगा। इसलिए हम जनप्रतिनिधि मैच का बहिष्कार करते हैं ।
गणतंत्र दिवस के दिन गणतंत्र बनाने वालो का अपमान..
सांसद विधायक ने कहा जिस गणतंत्र को विधायक सांसद सदन में बनाते है आज जिला प्रशासन ने गणतंत्र दिवस पर ही उनका अपमान किया गया जिसका घोर विरोध करते हैं इस प्रकार इसकी शिकायत सांसद व विधानसभा मे किया जायेगां । इस प्रकार जनप्रतिनिधियो को निमत्रंण देकर बलाया जाता है ंफिर उसका अपमान किया जाता हैं यह ठीक नही है।
विडियों: –