सीतापुर (फटाफट न्यूज) | अनिल उपाध्याय
सरगुजा: शासकीय प्राथमिक शाला पखनापारा के प्रधानपाठक नागराज सिंह को सेवानिवृत्त से पूर्व बीइओ कार्यालय द्वारा पेंशन अदायगी आदेश जारी करते हुए उन्हें प्रदान किया गया। 31 मार्च को होने वाले सेवानिवृत्त से पूर्व बीइओ कार्यालय में विदाई समारोह आयोजित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए एबीईओ महेश सोनी एवं लेखापाल दूधनाथ सिंह ने उन्हें आदेश की प्रति सौंपी।
विदाई समारोह के दौरान भावुक प्रधानपाठक ने सेवानिवृत्त होने से पूर्व पेंशन अदायगी का आदेश जारी करने पर सभी के प्रति कृतज्ञता प्रकट किया। इस अवसर पर लिपिक रामकुमार प्रसाद, निरंजन बड़ा, हरिश्वर पैंकरा, शिक्षक एलबी आसन चौहान उपस्थित थे।