रायपुर। राजधानी के पुलिस थाने में कस्टडी में युवक की मौत हो गई है। दरअसल, हत्या के आरोपी अश्वनी मानिकपुरी ने बाथरूम में बेल्ट से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
जानकारी के अनुसार रविवार को हुई चाकूबाजी में घायल अमित गाईन की हत्या के आरोप में अश्विनी मानिकपुरी को गिरफ़्तार कर पंडरी थाना लाया गया था। जहां आरोपी ने बुधवार को बाथरुम में बेल्ट से फांसी लगा ली। घटना से थाना में हड़कंप मच गया।
इधर कस्टडी में मौत मामले में एसएसपी अजय कुमार यादव ने कार्रवाई करते हुए पंडरी थाना के एसआई समेत चार पुलिसकर्मियों को लाईन अटैच कर दिया है।
![WhatsApp Image 2020 10 28 at 7.55.34 PM e1603895661896](https://fatafatnews.com/wp-content/uploads/2020/10/WhatsApp-Image-2020-10-28-at-7.55.34-PM-e1603895661896.jpeg)