जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले के कुलीपोटा आई टी आई भवन में क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है जहां 14 दिन के लिए बाहर से आये प्रवासी मजदूरों को रखा गया । बताया जा रहा है कि यहां लगभग 161 मजदूरो को क्वारंटीन किया गया है। आज अचानक यहां एक मजदूर की तबीयत खराब हो जाने से डुयूटी कर रहे अधिकारी व कर्मचारीयों मे हड़कंप मच गया है। तत्काल सूचना पर बीमार मजदूर को जिला हास्पिटल में भर्ती कराया गया हैं । बीमार मजदूर को क्या बीमारी है इस बात की पुष्टि अभी नही हो पाई है। लेकिन बताया जा रहा है कि मजदूर के पेट मे दर्द हो रहा था। जिले मे बने क्वारंटीन सेंटर मे अव्यवस्था से मजदूरो को परेशानीयों का सामना तो करना पड़ ही रहा वही खाने पीने मे भी परेशानी आ रही कई क्वारंटीन सेंटरो में बासी खाना खिलाने की शिकायत भी सामने आई हैं. यहां के मजदूरों ने एक विडियो जारी के कर प्रशासन को इसकी शिकायत की है। क्वारंटीन सेंटरो मे मजदूरो की खाने पीने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिवो को दी गई हैं। लेकिन ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधियों ने इस जिम्मेदारी को नही निभा पा रहे है लापरवाही भी बरती भी जा रही है।