
T.S.singhdev
अम्बिकापुर
नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने सामूहिक पेयजल योजना अंतर्गत दूसरे फेस के सर्वे कार्य का निरीक्षण कर सर्वे टीम से योजना के अंतर्गत लाभांवित होने वाले ग्रामों की जानकारी ली।
अपने नियमित जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान नवाबांध पहंचे नेता प्रतिपक्ष व विधायक अम्बिकापुर टीएस सिंहदेव ने सामूहिक पेयजल योजना अंतर्गत दूसरे फेस के सर्वें के लिये पहुंची टीम से मुलाकात कर जानकारी ली। विदित हो कि सत्र 2012 से विधायक श्री सिंहदेव के द्वारा लगातार सामुहिक पेयजल योजना के लिये प्रयास किया जा रहा था, अब योजना अम्बिकापुर विकासखण्ड के ग्रामीण अंचलों में मुर्त रूप लेने लगी है। इस योजना के जरिये अम्बिकापुर ग्रामीण के 16 ग्राम पंचायतों को घुनघुट्टा में फिल्टर प्लांट लगाकर अम्बिकापुर निगम क्षेत्र की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में जल की सप्लाई की
नवाबांध में लगी चैपाल में काफी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे, इस दौरान नेताप्रतिपक्ष श्री सिंहदेव ने आमजनों की समस्याओं को सुना तथा उसके जल्द निकाकरण का भरोसा दिया। इस दौरान अम्बिकापुर ग्रामीण के अध्यक्ष राकेश गुप्ता, पीएचई के एसडीओ श्री सिंह, सर्वे टीम के कर्मचारी व काफी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।