70 लाख रूपए में नीलाम हुई यह चाबी, जानिए क्या है इस चाबी का राज..!

आपने काफी ताले और चाबियां देखी होंगी पर क्या आपने दुनिया की सबसे महंगी चाबी के बारे में सुना है, यदि नहीं तो आइये जानते हैं दुनिया की सबसे महंगी चाबी के बारे में और पता लगाते है कि इसकी कीमत इतनी ज्यादा आखिर क्यों है। सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि हालही में यह चाबी नीलाम हो गई है और इस चाबी की जितनी कीमत इसके मालिक को मिली है, उससे यह पता लग जाता है कि आखिर इस चाबी को विश्व की सबसे महंगी चाबी क्यों कहा जाता है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस चाबी को 85 हजार पौंड (करीब 70 लाख रुपये) में नीलाम किया गया है। आइये अब आपको बता दें कि आखिर इस चाबी में ऐसा क्या है कि इस चाबी की इतनी महंगी कीमत रखी गई थी।

असल में इस चाबी की कीमत इतनी महंगी इसलिए रखी गई थी क्योंकि यह कोई साधरण चाबी नहीं थी, बल्कि यह विश्वप्रसिद्ध “टाइटेनिक जहाज” की चाबी थी। यह जहाज 1912 में एक हादसे का शिकार हो गया था और यह चाबी इस जहाज के “लाइफ जैकेट लॉकर” की चाबी थी जो की इतनी महंगी नीलम हुई है। यह नीलामी डेविजेस नामक स्थान पर की गई थी और इस नीलामी में इस जहाज से जुड़ी करीब 200 चीजें नीलाम की गई। नीलामीकर्ता एंड्रयू एल्डि्रज को 50 हजार पाउंड में यह चाबी बिकने की उम्मीद थी पर यह उससे भी कहीं ज्यादा 85 हजार पाउंड में नीलाम हुई।