7 हाथियों ने तोड़े 7 घर.. बरसात मे घर के बाहर रात बिताने पर मजबूर ग्रामीण.. मैनपाट के बाद इस इलाके मे पहुंचे हाथीं

अम्बिकापुर (उदयपुर से क्रांति रावत ) उदयपुर वन परिक्षेत्र उदयपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम सानीबर्रा में रविवार की रात 7 हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया… आलम ये था कि हाथियों के अचानक गांव मे घुस जाने की खबर के बाद आनन फानन मे भरी बरसात के बावजूद गांव वालों को उनके घरो से निकाला गया.. फिलहाल हाथी गांव के इर्द गिर्द जंगल मे है.. और गांव वाले हाथियों की दहशत मे हैं..गौरतलब है कि हाथी ब्लाक मुख्यालय उदयपुर मे 10 किलोमीटर दूर हैं

किनके टूटे घर 
जानकारी के मुताबिक बीती रात हाथियों ने सबसे पहले प्रभावित गांव सानिबर्रा में विद्यावती, फुल बसिया, नंदू राम, नारायण, बाबूलाल, रामेश्वर, पंडित राम के घरों मे जमकर तोड़फोड़ की .. उसके बाद घर मे रखे जरूरी सामान साइकिल, पलंग, खटिया, बिस्तर को कुचल दिया… इतना ही नहीं हाथियों ने घर में रखे अनाजों को भी चट कर दिया…

वन अमला ने निकाला सुरक्षित
वन अमला रातभर ग्रामीणों के साथ हाथियों की निगरानी में लगा रहा लोगों को हाथियों से बचाने के उपाय किए गए। ग्रामीणों को घरों से निकालकर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया.. वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने बताया कि सानीबर्रा में हाथियों द्वारा लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान किया गया है .. संबंधित बीटगार्ड द्वारा नुकसान का जायजा लिया जा रहा है… प्रतिवेदन प्रस्तुत किए जाने पर प्रभावितों को जल्द ही मुआवजा का वितरण किया जाएगा.