अम्बिकापुर जिले की क्राईम ब्रांच पुलिस और कोतवाली पुलिस ने नकली नोट के साथ एक आरोपी गिरफ्तार किया है.. आरोपी नकली नोट को बाजार मे खपाने के प्रयास मे था.. लेकिन एक व्यापारी की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को हिरासत मे ले लिया है…
पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक रीवा मध्यप्रदेश के कोल्हा गांव का रहने वाला 26 वर्षीय ग्यानेन्द्र तिवारी है.. जो अम्बिकापुर के राम मंदिर रोड स्थित बालाजी ड्राईफ्रूट दुकान मे कुछ सामान लेकर 2000 का नकली नोट खपाने की फिराक मे था.. लेकिन व्यापारी ने उसकी मंशा को भाप लिया.. और इसकी सूचना पुलिस को दे दी.. जिसके बाद शहर की कोतवाली पुलिस और क्राईम ब्रांच ने आरोपी के ठिकाने की जानकारी ली.. और पुराने बस स्टैंड स्थित माया लाज मे दल बल के साथ दबिश देकर आरोपी को हिरासत मे लिया और तलाशी के दौरान आरोपी के पास 66 हजार के नकली नोट बरामद हुए.. बरामद सभी नोंट 2000 के है…
बंगलौर मे हुई थी सरगना से मुलाकात..
पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने पत्रकारों को बताया कि आरोपी पहले हैदराबाद मे सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था.. वहां इसकी मुलाकात एक नकली नोट का धंधा करने वाले सख्स से हुई … उसने पकडे गए आरोपी को अपने घर मालदा टाऊन बुलाया और सबसे पहले उससे 30 हजार के असली नोट लेकर 1लाख का नकली नोट दिया… उस पैसे को लेकर आरोपी सबसे पहले जशपुर मे कुछ रूपयो को खपाया उसके बाद आरोपी अम्बिकापुर मे नकली रूपए खपाने के दौरान पुलिस के हत्थे चढ गया..
क्राईम ब्रांच पुलिस और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही मे निरीक्षक विनय सिंह बघेल, आरक्षक प्रवीण सिंह क्राईम ब्रांच से उप निरीक्षक भूपेश सिंह, विनय सिंह, प्रधान आरक्षक अवध सिंह, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, आरक्षक दीन दयाल सिंह, अमृत सिंह, जयदीप सिंह, विवेक राय, नितिन सिन्हा, अमित विश्वकर्मा,राकेश शर्मा बृजेश राय समेत साईबर सेल के कई कर्मचारी शामिल थे….