बीजापुर. बस्तर पुलिस रेंज मे पिछले कुछ महीने से पुलिस द्वारा माओवादी उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. जिसको लगातार सफलता भी मिल रही है.. माओवादी लगातार समाज की मुख्यधार से जुडने के लिए हथियार छोडकर आत्मसमर्पणक रह हैं.. इसी क्रम मे भैरगढ़ एरिया कमेटी अन्तर्गत प्लाटून नम्बर 13 के सेक्शन डिप्टी कमाण्डर ने आत्म समपर्ण किया है.. माओवादियो के डिप्टी कमाण्डर पद पर कार्यरत जिस 25 वर्षीय माओवादी लक्ष्मण हेमला ने पुलिस के सामने अपने हथियार डाले हैं.. वो बीजापुर जिले के पोंजेर थाना क्षेत्र के पटेलपारा निवासी बताया जा रहा है.. आत्मसमर्पण करने वाले लक्ष्मण ने बताया कि वो माओवादियो की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार के साथ ही प्रताड़ना से तंग आ चुका था.. इसलिए उसने छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया.. आत्मसमर्पित माओवादी लक्ष्मण हेमला के उपर 3.00 लाख का ईनाम घोषित था..
2012 में भैरमगढ़ एरिया कमेटी में पीएलजीए सदस्य के रूप भर्ती हुए लक्ष्मण ने आज 16 नवंबर 2020 को सीआरपीएफ के पुलिस महानिरीक्षक कोमल सिंह, बीजापुर पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमल लोचन कश्यप, 85 वी वाहिनी के कमाण्डेंट यादवेन्द्र सिहं के सामने आत्मसमर्पण किया है.. आत्मसमपर्ण के बाद लक्ष्मण को शासन की आत्म समपर्ण और पुनर्वास नीति के तहत 10 हजार रूपए की पोत्साहन राशि दी गई है.
इन बडी वारदात मे शामिल था लक्ष्मण
फरवरी 2013 को मेटापाल के पहाड़ में पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में शामिल
मार्च 2013 को पुसनार जंगल मे पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में शामिल
जून 2013 में नेरली घाट मे पुलिस की वाहन पर हमला करने में शामिल
जुलाई 2015 को जप्पेमरका में पुलिस पार्टी पर हमला में शामिल जिसमें 02 जवान शहीद हुये थे
फरवरी 2017 को बैलाडीला माईंस से बारूद लूटने की घटना में शामिल
वर्ष 2018 में रेडडी सुरक्षा बलों का राशन सामग्री लूट की घटना में शामिल