बतौली (फटाफट न्यूज) | प्रशांत खेमरिया
सरगुजा जिले के बतौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित रक्तदान शिविर में 42 रक्त दाताओं ने रक्त का दान किया है। इस अवसर पर विभागीय समन्वय देखने को मिला। सरगुजा कलेक्टर की विशेष पहल पर आयोजित शिविर में लोग उत्साह पूर्वक रक्तदान के लिए शामिल हुए।
गौरतलब है कि सरगुजा कलेक्टर की विशेष पहल पर आयोजित रक्तदान शिविर में बतौली में भी आयोजन के दौरान उत्साह पूर्वक माहौल रहा। 42 रक्त दाताओं ने इस दौरान कार्यक्रम में रक्तदान किया। इस मौके पर बीएमओ डॉ संतोष सिंह ने भी रक्तदान कर प्रेरणास्पद कार्य किया। रक्तदान के अवसर पर विभागीय समन्वय भी देखने को मिला। सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने शिविर में हिस्सा लिया। आयोजन के अवसर पर उपस्थित तहसीलदार नीतू भगत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय नारायण श्रीवास्तव और अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों ने सभी को प्रेरित किया।
तहसीलदार ने कहा कि रक्तदान महादान है। इससे लोगों की जान बचाई जा सकती है। जरूरतमंदों को मौके पर उपलब्ध होने से उन्हें जीवनदान प्राप्त होता है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय नारायण श्रीवास्तव ने कहा कि प्राप्त रक्त जिस किसी भी जरूरतमंद को दिया जाएगा। उस दौरान संबंधित रक्तदाता को फोन कर इसकी जानकारी भी दी जाएगी। बीएमओ डॉ संतोष सिंह ने अंत में सभी का धन्यवाद किया।