निर्माण कार्य के कारण ट्रेन मार्ग रहेगा बाधित……

बिलासपुर/अम्बिकापुर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत सिलयारी-मांढर-उरकुरा के मध्य तीसरी नई लाईन का निर्माण किया जा रहा है जिसके कारण इस सेक्शन में प्री-नॉन इन्टर लॅोकिंग कार्य करने के लिए ब्लॉक लिया गया है। जिसके कारण दुर्ग से अम्बिकापुर आने वाली ट्रेन आज 5 घंटे विलंब से आई,गौरतलब है की दुर्ग से आने वाली ट्रेन ही अम्बिकापुर से शहडोल रवाना की जाती है लेकिन अधिक विलंब होने के कारण यह ट्रेन अम्बिकापुर से शहडोल जाने के लिए रद्द कर दी गई है, लिहाजा इस गतिरोध के कारण अनूपपुर से अम्बिकापुर चलने वाली मेमू ट्रेन जो मेंटनेंस के लिए बिलासपुर जाती है वह भी आज तीन घंटे से ज्यादा विलंब से आने की संभावनाए जताई जा रही है, रेलवे के इस गतिरोध के कारण इंदौर जबलपुर व अन्य क्षेत्रो में जाने वाले यात्री जो अनूपपुर से अम्बिकापुर आने के लिए प्रेसानियो का सामना कर रहे है, लिहाजा मेंटनेंस कार्य के कारण ट्रेन का परिचालन 23 मई से 03 जुन तक प्रभावित रहेगा,

trainब्लाक के कारण प्रभावित ट्रेने

पूर्ण रूप से रद्द होने वाली गाडियॉ-

1. 12855 बिलासपुर-नागपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 28 मई 2016 को रद्द रहेगी।
2. 12856 नागपुर-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 28 एवं 30 मई 2016 को रद्द रहेगी।
3. 18239 गेवरा-नागपुर शिवनाथ एक्सप्रेस दिनांक 29 मई 2016 को रद्द रहेगी।
4. 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू दिनांक 23 मई से 03 जून 2016 तक रद्द रहेगी।
5. 08797/08798 दुर्ग-रायगढ-दुर्ग स्पेशल 28 एवं 29 मई 2016 को रद्द रहेगी।

आंशिक रूप से रद्द होने वाली गाडियॉ-

1. 58117 झारसुगडा-गोंदिया पैसेंजर दिनांक 23 मई से 03 जून 2016 तक बिलासपुर एवं रायपुर के मध्य रद्द रहेगी।
2. 58118 गोंदिया-झारसुगडा पैसेंजर दिनांक 23 मई से 03 जून 2016 तक रायपुर एवं बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
नोट –  उपरोक्त अवधि तक 58117 झारसुगडा-गोंदिया पैसेंजर बिलासपुर में समाप्त होकर 58118 गोंदिया-झारसुगडा पैसेंजर के रूप में बिलासपुर से तथा 58118 गोंदिया-झारसुगडा पैसेंजर रायपुर में समाप्त होकर 58117 झारसुगडा-गोंदिया पैसेंजर के रूप में रायपुर से चलेगी।

गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली एक्सप्रेस गाडियॉ-

1. 13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर साउथ विहार एक्सप्रेस दिनांक 28 एवं 31 मई 2016 को अपने निर्धारित समय में बिलासपुर से राजेंद्र नगर के लिए रवाना होगी तथा दुर्ग-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
2. 13288 राजेंद्र नगर-दुर्ग साउथ विहार एक्सप्रेस दिनांक 27 एवं 30 मई 2016 को बिलासपुर में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी।
3. 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस दिनांक 23 मई से 03 जून 2016 तक बिलासपुर में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी।
4. 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस दिनांक 23 मई से 03 जून 2016 तक बिलासपुर से रवाना होगी। यह गाडी दुर्ग-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
5. 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस दिनांक 22 मई से 03 जून 2016 तक बिलासपुर/उसलापुर में समाप्त होगी तथा उसलापुर-गोंदिया के मध्य रद्द रहेगी।
6. 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस दिनांक 23 मई से 04 जून 2016 तक बिलासपुर से रवाना होगी तथा गोंदिया-उसलापुर के मध्य रद्द रहेगी।
7. 18517 कोरबा-विशाखापट््नम लिंक एक्सप्रेस दिनांक 28 एवं 29 मई 2016 को रायपुर से रवाना होगी तथा कोरबा-रायपुर के मध्य रद्द रहेगी।
8. 18518 विशाखापट््नम-कोरबा लिंक एक्सप्रेस दिनांक 28 एवं 29 मई 2016 को रायपुर में समाप्त होगी तथा रायपुर-कोरबा के मध्य रद्द रहेगी।

गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली पैसेंजर गाडियॉ-

1. 58111 टाटा-इतवारी पैसेंजर दिनांक 22 मई से 03 जून 2016 तक बिलासपुर में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-इतवारी के मध्य रद्द रहेगी।
2. 58112 इतवारी-टाटा पैसेंजर दिनांक 23 मई से 04 जून 2016 तक बिलासपुर से रवाना होगी तथा इतवारी-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
3. 58203 गेवरा-रायपुर पैसेंजर दिनांक 23 मई से 03 जून 2016 तक बिलासपुर में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-रायपुर के मध्य रद्द रहेगी।
4. 58204 रायपुर-गेवरा पैसेंजर दिनांक 23 मई से 03 जून 2016 तक बिलासपुर से रवाना होगी तथा रायपुर-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
5. 68706 डोंगरगढ-बिलासपुर मेमू दिनांक 23 मई से 03 जून 2016 तक रायपुर में समाप्त होगी तथा रायपुर-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
6. 68745 गेवरा-रायपुर मेमू दिनांक 23 मई से 03 जून 2016 तक बिलासपुर में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-रायपुर के मध्य रद्द रहेगी।
7. 68746 रायपुर-गेवरा मेमू दिनांक 23 मई से 03 जून 2016 तक बिलासपुर से रवाना होगी तथा रायपुर-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।

रास्ते में नियंत्रित होने वाली गाडियॉ-

1. 12860 हावडा-सीएसटीएम गीतांजली एक्सप्रेस को बिलासपुर में दिनांक 25 एवं 30 मई 2016 को 2 घंटे 15 मिनट एवं दिनांक 26 मई 2016 को 1 घंटे 15 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा।
2. 12768 सांतरागाछी-नांदेड एक्सप्रेस को बिलासपुर में दिनांक 26 मई 2016 को 45 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा।
3. 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस को बिलासपुर में दिनांक 30 मई 2016 को 1 घंटे 45 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा।

देरी से रवाना होने वाली गाडियॉ-

1. 18240 नागपुर-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस को नागपुर से दिनांक 27 मई 2016 को 5 घंटे देरी से रवाना की जाएगी।

स्पेशल गाडी का परिचालन –

1. दिनांक 28 मई 2016 को 18239 गेवरा-नागपुर बिलासपुर से रवाना होगी इसलिए बिलासपुर-गेवरा-बिलासपुर के मध्य इस गाडी में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु 58212 बिलासपुर-गेवरा पैसेंजर के बदले 08212 बिलासपुर-गेवरा एवं 18239 गेवरा-नागपुर के बदले 08239 गेवरा-बिलासपुर स्पेशल पैसेंजर चलाई जाएगी।

रेल प्रशासन नव यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है एवं इस प्रकार के विकास कार्यो में सहयोग की अपेक्षा की है।