फटाफट डेस्क – घटना दिल्ली के संतनगर की है यहां 38 वर्षीय रूपेश को 2 लोगो ने 20 रुपए के चलते मार डाला, घटना जब मृतक के बेटे ने देखा तब वह अपने चाचा को लेने गया उसके बाद उन्होंने एफआईआर लिखाई और बुराड़ी पुलिस जांच में जुटी,
जानकारी के मुताबिक रूपेश 15 साल पहले बिहार से दिल्ली आया था, सब्जी बेंचने वाला रूपेश अपनी पत्नी और 5 बच्चों के साथ संतनगर में रहता था, रूपेश की पत्नी ने बताया कि रूपेश सब्जी बेंच कर आया था तभी पत्नी ने उसे खाना खाने को कहा लेकिन रूपेश का कहना था कि वह दाढ़ी बनवाने और नहाने के बाद खाना खाएगा जिसके लिए वह बुराड़ी के सैलून में गया, वहां सैलून के मालिक ने रूपेश से 50 रुपए मांगे, रूपेश ने कहा कि अभी 30 रुपए रख लो 20 कल दे देगा। इस बात पे रूपेश और सैलून वाले की बहस होने लगी और सैलून का मालिक सरोज और उसके भाई संतोष ने पीट पीट कर रूपेश की हत्या कर दी।
रूपेश के बड़े बेटे ने इस घटना को देख सैलून वालों को रोका लेकिन उन्होंने बच्चे को भी धक्का दे दिया । जब उन्हें पता चला कि रूपेश मार चुका है तब वे वहां से अपनी जान बचा के भाग निकले। रूपेश के भाई ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन चोट इतनी गहरी ही की डॉक्टर उसे नहीं बचा पाए। रिपोर्ट के मुताबिक प्लास्टिक के टुकड़े से पिटाई कि गई है।भाई मुकेश द्वारा एफआईआर लिखवाने के बाद बुराड़ी पुलिस ने उन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।