2 करोड़ की लागत से नव निर्मित पुलिस चौकी भवन का गृहमंत्री ने किया लोकार्पण

बलरामपुर
छग शासन के गृह, जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री रामसेवक पैंकरा 19 जून को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले वाड्रफनगर में 2 करोड़ की लागत से नव निर्मित पुलिस चौकी भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सरगुजा सांसद श्री कमलभान सिंह, निर्वाचित जनप्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक श्री सदानन्द कुमार, वनमण्डलाधिकारी श्री भानूप्रताप सिंह, अनुविभागीय अधिकारी श्री अजय त्रिपाठी सहित पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा क्षेत्र के ग्रामीण जनता उपस्थित थे।
कार्यक्रम में गृहमंत्री रामसेवक पैंकरा ने कहा कि प्रदेश में लोगों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने हेतु सर्वसुविधायुक्त थाने का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वाड्रफनगर पुलिस चैकी को थाने में उन्नयन किया जायेगा। गृहमंत्री रामसेवक पैंकरा ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण मैं लम्बे समय तक क्षेत्र का भ्रमण नहीं कर पाया। उन्होंने लोगों से अपनी समस्याओं की जानकारी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पहुंचाने की बात कही। सरगुजा सांसद श्री कमलभान सिंह ने कहा कि वाड्रफनगर में बहुप्रतिक्षित पुलिस चैकी भवन की मांग थी जो आज पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिला आज नक्सली समस्या से मुक्त हो गया है। उन्होंने केन्द्र सरकार के सफलतापूर्वक दो वर्ष पूर्ण होने पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज देश आगे बढ़ रहा है।
पुलिस अधीक्षक श्री सदानन्द कुमार ने बताया कि गृहमंत्री श्री रामसेवक पैंकरा द्वारा जिले के छः थाना भवन हेतु स्वीकृति दी गई थी। जिसमें सभी लोकार्पण हो गया है। उन्होंने बताया कि कुसमी विकासखण्ड के कोरंधा मे भी शीघ्र थाना भवन की स्वीकृति मिल जायेगी। पुलिस अधीक्षक श्री सदानन्द ने कहा कि जनता के सहयोग अब बलरामपुर-रामानुजगंज जिला नक्सलियों से भयमुक्त हो गया है। उन्होंने कहा कि जनता का सहयोग रहेगा तो पुलिस प्रशासन अच्छा काम करेगा। इस अवसर पर पुलिस विभाग द्वारा गृहमंत्री श्री रामसेवक पैंकरा को महामाला द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री शिवनाथ यादव ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के अंत वाड्रफनगर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अनन्त कुमार द्वारा अभार व्यक्त किया गया।