
अंबिकापुर.
बालकोनगर के डॉ. अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित 13वीं राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रमेश नायर ने किया। श्री नायर ने खेल ध्वज फहराया और राज्य भर से आए खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं। बालको के सहयोग से छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ, रायपुर के तत्वावधान में भारत एल्यूमिनियम मजदूर संघ (इंटक) ने खेल प्रतियोगिता आयोजित की है। कोरबा जिला कबड्डी संघ सह आयोजक है।

इस अवसर पर श्री नायर एवं अतिथियों ने खेल प्रेमियों की उपस्थिति में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। श्री नायर ने श्रीफल तोड़कर स्पर्धा की शुरूआत की। जिला कबड्डी संघ कोरबा के अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा सहित संघ के अनेक पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद थे।
पहले दिन बालिका वर्ग में कांकेर ने महासमुंद को 45-4 से हराया। दूसरे मैच में साई सेंटर राजनांदगांव ने बिलासपुर को 30-13 से पटखनी दी। बालक वर्ग में बिलासपुर ने जांजगीर पर 49-28 और दुर्ग ने कोरबा को 79-18 से हराया। आज 5 दिसंबर को बालक वर्ग में 22 मैच खेले गए। बिलासपुर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। बालिका वर्ग में 14 मैच खेले गए। साई राजनांदगांव क्वार्टर फाइनल खेलेगी।