हालत बिगडने के बाद हरकत मे आया स्वास्थ विभाग , अकलतरा जनपद पंचायत के ग्राम पकरिया झूलन दुषित पानी पीने से 20 लोग बिमार , गांव में शिविर लगा कर किया इलाज …

संजय यादव
जांजगीर चांपा। अकलतरा जनपद पंचायत के ग्राम पकरिया झूलन के बड़े गौटिया पारा में डयरिया के प्रकोप से बीते रात 10 पुरुष 6 महिला बच्चो को उलटी दस्त होने की शिकायत पर े आनन फानन में परिजनों के द्वारा अकलतरा पामगढ़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहाँ सभी मरीजो का उपचार जारी हुआ । सुबह होेते ही खबर पूरे गंाव मे फैल गई। लेकिन स्वास्थय विभाग के एक भी कर्मचारी घंटेा बाद भी नही पहंुचे । मामला धीरे -धीरे बिगडने लगी तब जाकर घटना की जानकारी अकलतरा ब्लाक बीएमओ को हुऐ तब गांव पहंुचकर लोगो के तबीयत के बारे मे ंजानकारी ली । इस प्रकार स्वास्थ्य विभाग के घंटो बाद गांव पहुचनें ग्रामीण भी आक्रोशित थे। अकलतरा बी एम ओ अपने टीम के साथ पकरिया गांव पहुचकर गांव में शिविर लगाकर लोगो का जाँच किया गया किया।, जाँच में 3 और मरीज मिले जिसमे से एक गर्भवती महिला भी थी, तीनो को अकलतरा सामुदायिक केंद्र भेजा गया । अकलतरा के बी एम् ओ डॉ गुप्ता के द्वारा बताया गया कि सभी का तबियत मोहल्ले के कुएं सेे दूषित पानी पीने से होना बताया गया । सभी के घर पर जाँच के दौरान ओ आर एस घोल मेट्रो जीमसी दवाई दिया गया साथ ही खबर की जानकारी पाकर स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कर्मचारी अपने संसाधन समेत गाड़ी पर पहुँचे और गांव के सभी हैंडपंप कुआ में दवाई का छिड़काव किया गया साथ ही दूषित पानी का सेंपल भी कर्मचारी के द्वारा लिया गया ।शिविर में हाल जानने के लिए गांव के सरपंच सचिव समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि समाजसेवी उपस्थित थे।

Random Image