
Hockey Match in Ambikapur New Hokey Ground
अम्बिकापुर
जीरम घाटी नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजली के बाद 16 मार्च को SUNDAY सुपर लीग के मैचों की शुरूआत स्थानीय पीजी काँलेज ग्राउण्ड स्थित हाँकी स्टेडिम में हुई । SUNDAY सुपर लीग में पहला मैच बुलबुल क्लब अम्बिकापुर विरूद्ध सीए क्लब अम्बिकापुर के मध्य खेला जाना था, किन्तु सीए क्लब अम्बिकापुर के समय पर उपस्थित नहीं होने के कारण बुलबुल क्लब अम्बिकापुर को वाक ओवर प्रदान करते हुए विजेता घोषित किया गया।
दूसरा मैच आदर्ष स्पोर्टिंग क्लब राजपुर विरूद्ध सीए क्लब विश्रामपुर के मध्य खेला गया, जिसमें सीए क्लब विश्रामपुर ने 7-1 से जीत हासिल की। मैच का पहला हाँफ 1-1 की बराबरी पर छुटा, लेकिन हाँफ के बाद उतरी सीए क्लब विश्रामपुर की टीम ने दनादन 6 गोल कर मैच अपने नाम कर लिया।
मैच के निर्णायक उमेश तिर्की एवं प्रकाष तिग्गा रहे जबकी टेबल रेफरी की भूमिका नवीन मिंज ने निभाई। मैच के दौरान जिला हाँकी संघ सचिव राजेश सिंह काकू, राजेश उपाध्याय, आषीष वर्मा, रवि सिंह सिद्धू, राजेन्द्र मिंज, संदीप खलखो सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी व गणमान्यजन मौजूद थे।
SUNDAY सुपर लीग का अगला मैच अगले रविवार को हाँकी टीम सूरजपुर विरूद्ध बलरामपुर जिला पुलिस बल व दूसरा मैच डाजलस क्लब अम्बिकापुर विरूद्ध सेंट जेवीयर्स अम्बिकापुर के मध्य खेला जायेगा।