जांजगीर-चांपा। बम्हनीडीह के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के प्रिंसिपल का एक ऐसा ऑडियो सोशल मीडिया में वॉयरल हो रहा है जिसे सुन के दंग रह जाएंगे। वायरल ऑडियो जो बातचीत हो रही है वह आवाज बम्हनीडीह स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के प्राचार्य श्वेता शुक्ला की बताई जा रही है जिसमे उनके द्वारा उनके स्कूल में पदस्थ संविदा कर्मचारियों की छुट्टी का वेतन बनाने के एवज में 50% परसेंट लेने की बात कही गई है। हालांकि इस ऑडियो की पुष्टि फटाफट न्यूज़ नहीं करता।
जब इस विषय पर कुछ मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा प्रिंसिपल श्वेता शुक्ला से बातचीत ऑडियो के बारे में प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की गई तो मीडिया को गुमराह करती रही। इस मामले में जांजगीर-चांपा जिले के जिला शिक्षा अधिकारी को इसकी जानकारी दी गई तब जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने आगे कहा कि छुट्टी का पेमेंट बनाने के लिए कहीं भी 50% नहीं देना होता ना ही ऐसा नियम है। अगर प्रिंसिपल ऐसा कर रही है तो उनको वहां से हटाया जाएगा और नए प्रिंसिपल की नियुक्ति की जाएगी क्योंकि इस तरह का कृत्य स्कूल के बच्चों पर बुरा असर पड़ता है