जांजगीर चाम्पा। स्कूल जाने के लिए निकले केजी टू के छात्र को आज फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया। अपहरणकर्ता बच्चे को छोड़ने के एवज में पांच लाख रुपए मांग रहे थे। घटना की खबर मिलते ही बलौदाबाजार पुलिस हरकत में आई और जांजगीर के डभरा से बच्चे को बरामद कर लिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बिलाईगढ़ के कैथा गांव से स्कूल जाने निकले केजी टू के छात्र कुणाल साहू का आज अपहरण हो गया। अपहरणकर्ता छात्र के परिजनों को फोन कर पांच लाख रुपए फिरौती मांग रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही बलौदा बाजार एसपी प्रशांत अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों की टीम बनाकर नाकेबंदी कराई। इसके साथ ही मोबाइल काल डिटेल खंगालने के लिए टेक्नीकल टीम बनाई गई। इसमें जांजगीर जिले का लोकशन मिल रहा था। बताते हैं, प्रशांत चूकि जांजगीर के एसपी रह चुके हैं। इसलिए, वहां अपने पुराने मुखबिरों के जरिये वे पता पांच घंटे में ही ट्रेस कराने में सफल रहे कि अपहृत छात्र को कहां रखा गया है। आरोपियों ने डभरा के सपोस गांव में छात्र को रखा था। पुलिस टीम जब वहां पहुंची तो आरोपियों को भनक मिल गई थी। वे वहां से भाग निकले। कुणाल एक गोडाउन में अकेले बेठा रो रहा था।