सुकमा नक्सली हमले में घायल जवान के गांव बैंड-बाजा लेकर पहुंचीं BJP विधायक.. भड़के परिजन

बुलंदशहर

सुकमा नक्सली हमले में घायल हुए सीआरपीएफ के जवान शेर मोहम्मद के घर आतिशबाजी और बाजे के साथ पहुंचीं भाजपा विधायक विमला सोलंकी को जवान की मां ने बैरंग वापस कर दिया। बुलंदशहर के सिकंदराबाद से विधायक विमला सोलंकी शेर मोहम्मद के गांव चांदपुरा रात करीब 9 बजे पहुंचीं। इस दौरान उनके साथ मौजूद लोगों ने पटाखे फोडऩे शुरू कर दिए।

आतिशबाजी और देर रात घर पहुंचने की बात से शेर मोहम्मद की मां फरीदन खफा हो उठीं। इसके बाद उन्होंने विधायक और उनके समर्थकों को फौरन वापस चले जाने को कह दिया। हालांकि मामले में विधायक ने कहा कि वह गृह मंत्रालय को शेर मोहम्मद के लिए प्रशस्ति पत्र के लिए पत्र लिखेंगी। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के सुकमा में घात लगाकर किए गए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 26 जवान शहीद हो गए थे, इस हमले में घायल होने के बावजूद शेर मोहम्मद ने 5 नक्सलियों को अपनी गोली का निशाना बनाया था। इतना ही नहीं वह अपने साथ अपने एक घायल साथी को भी अस्पताल लेकर पहुंचे थे।