नई दिल्ली
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के एक प्रोफेसर की कार पर बीती रात कुछ असमाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। प्रोफेसर डॉ. बुद्ध सिंह का दावा है कि सुकमा और कुपवाड़ा के शहीदों की स्मृति में उन्होंने जो कार्यक्रम आयोजित किया था, उसी के विरोध में उनकी कार पर पथराव किया गया। प्रोफेसर डॉ. बुद्ध सिंह ने वसंतकुंज थाने में मामले की एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
डॉ. सिंह ने पुलिस को दी गई शिकायत में लिखा है, ’28-29 अप्रैल की रात कुछ अराजक तत्वों ने एक बड़े पत्थर से मेरी कार पर हमला करके विंड स्क्रीन को क्षतिग्रस्त कर दिया है।’ इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर अपनी क्षतिग्रस्त कार और कार्यक्रम की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने के बदले उन्हें यह ‘पुरस्कार’ मिला है। प्रोफेसर बुद्ध सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘कार पर हमले के बाद रात में उनके घर पर भी पथराव हुआ था।’