जांजगीर-चाम्पा। कार्यालय में फोटो कॉपी पेपर मांगने पर मानचित्रकार द्वारा पेपर नहीं होने का हवाला देने पर आक्रोशित पत्र वाहक ने उनके साथ गाली गलौज कर लक़ड़ी गुटका उठाकर मारने का प्रयास किया। इसकी जानकारी मिलने पर कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बीच बचाव किया। घटना के समय एसडीओ कार्यालय में उपस्थित थे मगर वे भी मौन रहे। जानकारी के अनुसार सिंचाई विभाग में पदस्थ पत्र वाहक राजकुमार यादव जांजगीर के सिंचाई विभाग के जेसीबी 1 कार्यालय में पदस्थ है। वह बुधवार को दोपहर लगभग साढ़े 3 बजे कार्यालय में पदस्थ सहायक मानचित्रकार जेआर अम्लिहार के चेम्बर पहुंचा। यहां राजकुमार ने सहायक मानचित्रकार से फोटो कॉपी पेपर की मांग की। उन्होंने पेपर का अभाव होने की जानकारी दी। पेपर नहीं मिलने से आक्रोशित डाक वाहक उनके साथ गाली गलौज करने लगा। ऐसे में जेआर अम्लिहार ने इसका विरोध किया। इससे आक्रोशित होकर डाक वाहक राजकुमार यादव टेम्बल रखे उनके लकड़ी के नेम प्लेट को उठाकर उसे मारने का प्रयास किया। वहीं बीच बचाव करने पर वह गाली गलौज करने लगा। दोनों की आवाज सुनकर कार्यालय में पदस्थ लिपिक संदीप शर्मा मौके पर पहुंचे और बीच बचाव किया। वहीं कमरे के बगल में बैठे अधिकारी को भनक नहीं लगी, जबकि यह विवाद पूरे दिन कार्यालय में चर्चा का विषय बना रहा। घटना के बाद प्रार्थी सहायक मानचित्रकार द्वारा इसकी शिकायत कार्यपालन अभियंता, एसडीओ व लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ से की है। विवाद के समय मौके पर एसडीओ शंशाक सिंह भी थे लेकिन किसी ने बीचबचाव नही किया कहना है कि विवाद के दौरान वे कार्यालय में उपस्थित नहीं थे। उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। वही सहायक मानचित्रकार जेआर अम्लिहार इस घटना की शिकायत उच्च अधिकारीयो से करने की बात कह रहे है।