सतना: विधायक शंकरलाल तिवारी को पुलिस ने आज 20 वर्षो बाद गिरफ्तार कर लिया,, विधायक सहित जिले के 20 कांग्रेस और भाजपा के नेता न्यायालय से स्थाई रूप से फरार थे,, जिनमे आज विधायक की गिरफ्तारी हुई,, सतना विधानसभा से विधायक शंकर लाल तिवारी को न्यायालय में पेश किया गया,, और उन्हें पचास हजार के मुचलके पर जमानत भी मिल गई,, मामला पुलिस थाने में घुस के पुलिस के साथ मारपीट का है,, जो बीश साल पुराना है ।
क्या है मामला
मामला 1997 का है जब एक युबक की मौत के बाद शंकरलाल तिवारी के नेतृत्व में सिटी कोटवाली में धरना प्रदर्शन हुया था,, इस धरना प्रदर्शन में लोगो का आक्रोश बढ़ा था,, और थाने में घुशकर पुलिस कर्मियों की साथ मारपीट की गई थी,, पुलिस कर्मी की शिकायत पर विधायक सहित 28 लोगो के खिलाफ मारपीट बलवा का मामला दर्ज किया गया था, सभी आरोपी फरार थे इस बीच शकरलाल तिवारी ने 2003 ,2008, 2013 में भाजपा से चुनाव लाडे और विधायक बने मगर कभी भी न्यायालय में हाजिर नही हुए,, ऐसे में न्यायालय ने विधायक सहित 20 लोगो को स्थाई रूप से फरार घोषित कर दिया,, हालांकि आठ अन्य आरोपी ने इस मामले में केस लड़ा और बाइज्जत बरी हुए मगर रसूकदार नेताओ ने न न्यायालय जाने की जरूरत समझी और न ही पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने की हिम्मत जताई,, आज सुरक्षा सप्ताह की हरी झंडी दिखाने पहुचे विधायक जी को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया गया,, विधायक शंकर लाल तिवारी के लिए राहत की बात यह रही कि,, माननीय सीजीएम कोट ने 50 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी है,, हालांकि इस मामले में पूर्व जिलां भाजपा अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंग,, बरिष्ठ भाजपा नेता रामदास मिश्रा भाजपा पार्षद अजय समुंदर कांग्रेस जिला महासचिव मनीष तिवारी वालेस त्रिपाठी सहित 18 लोग अभी भी स्थाई रूप से फरार है ।