जांजगीर। भविष्य में सचिन और विराट कोहली बनने का सपना संजोए नगर के 14 से 16 वर्ष के खिलाड़ी नगर के हाई स्कूल मैदान में पिछले दो माह से जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों एवं नगर के पूर्व क्रिकेट खिलाडिय़ों के मार्ग निर्देशन में अभ्यासरत है। प्रशिक्षण प्राप्त खिलाडिय़ों के बीच श्रीमती किरण बनसोड़ और जिला खेल अधिकारी युवा खेल एवं कल्याण विभाग श्रीमती प्रतिमा सागर के मैदान में खिलाडिय़ों से मुलाकात करने पर उन खिलाडिय़ों में उत्साह का संचार हो गया। श्रीमती बनसोड़ ने इस दौरान खिलाडिय़ों के खेल के बारे में जानकारी लेते हुये उनसे परिचय प्राप्त किया तथा कड़ी मेहनत और लगन के साथ निरंतर अपने अभ्यास को जारी रखने की बात कही। इसके पूर्व बच्चों ने गुलाब फूल भेंटकर उनका आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान क्षेत्र के पूर्व प्री रणजी क्रिकेट खिलाड़ी विवेक सिंह सिसोदिया, पूर्व क्रिकेटर प्रिंस शर्मा, सत्यप्रकाश सिंह, प्रकाश शर्मा, संकल्प द्विवेदी, संजय अग्रवाल, आशीष राठौर, योगेश राठौर, भूपेश राठौर, जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेश राठौर, आदित्य यादव, सन्नी देवांगन, अंबिकेश राठौर, ओमी राठौर, हर्षवर्धन राठौर, पीलू यादव, राज बिछया, राहुल सिंह, कमल धीवर, अनिश राठौर, समर्थ नेमी, हर्ष अग्रवाल, शुभम गोपाल, कार्तिक मिश्रा, गौरव अग्रवाल, वत्सल्य नंदन, प्रांजल देवांगन, हर्ष राज साहू, पुष्पेन्द्र खद्री, समर्थ अग्रवाल, अक्षत अग्रवाल, मिहीर राठौर, नरेन्द्र राठौर, आदिल कपिल गट्टानी, स्पर्श जैन, ऋषि शौर्य, दुर्गेश महंत, तुषार, सौभाग्य, अनुराग शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, सौनिक चंदेल, आलेख अग्रवाल, सक्षत अग्रवाल, धनराज भारद्वाज, जानू जायसवाल, राहुल सिंह, आशुतोष साहू, निष्कर्श गौरहा, धर्य पालीवाल, शोशो, अश्वीन यादव, प्रदीप अग्रवाल, तौफिक अली, अलौकिक अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।