शिक्षक ने पास कराने मांगा 35 सौ… वाईस रिकार्डिंग सहित कुलपति से शिकायत

  • गैर शासकीय कॉलेज के शिक्षकों ने पास कराने के नाम पर मांगे पैसे
  • एनएसयूआई एवं छात्र संघ ने कुलपति को ज्ञापन के साथ सौंपा कॉल रिकॉडिंग

 

अम्बिकापुर

नगर के प्रतापपुर रोड स्थित एक निजी कॉलेज के दो अध्यापकों द्वारा छात्रों को परेशान करने का मामला सामने आया है। उक्त निजी कॉलेज के दोनों अध्यापकों द्वारा वाणिज्य संकाय विषय में पास करने के लिये रूपयों की मांग करने व छात्रों पर दबाव बनाने का आरोप लगाते हुये आज पीजी कॉलेज छात्र संघ के पदाधिकारियों व एनएसयूआई ने सरगुजा विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंप शिक्षकों द्वारा पैसों की मांग करने की कॉल रिकॉडिंग भी उपलब्ध कराई है।

छात्र संघ ने कहा है कि मामले में किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होती है तो छात्र संघ विश्वविद्यालय के समक्ष उग्र आंदोलन करेगा। छात्र संघ पीजी कॉलेज के अध्यक्ष सतीश बारी व सचिव विकल झा ने सरगुजा विश्वविद्यालय के कुल पति को सौंपे ज्ञापन में बताया गया है कि प्रतापपुर रोड स्थित एक गैर शासकीय कॉलेज के दो अध्यापक द्वारा वाणिज्य संकाय विषय में छात्रों को पास करने के लिये 35 सौ रूपये की मांग की जा रही है। यही नहीं छात्रों पर दबाव बनाते हुये शिक्षकों द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि अपना मोबाईल बेचकर या फिर उदार लेकर पैसे दें। शिक्षकों के इस दबाव से छात्र बहुत ही परेशान हैं। छात्र संघ ने कहा कि उन दोनों अध्यापकों द्वारा परीक्षा कॉपी जांची नहीं गई थी, परंतु उनके द्वारा महाविद्यालय से संबंध होने पर इस प्रकार की ऊंची हरकतें गुरूजनों पर आघात है एवं अध्यापकों की गरिमा के अनुकूल है। छात्र संघ एवं एनएसयूआई ने साक्ष्य के तौर पर शिक्षकों द्वारा पैसे की मांग की कॉल रिकॉडिंग भी कुलपति को उपलब्ध कराई गई है।  छात्र संघ ने उक्त महाविद्यालय की मान्यता रद्दकर दोनों अध्यापकों के विरूद्ध अपराध दर्ज कराये जाने की मांग की है। इस दौरान छात्र संघ के ओम प्रकाश नायक, अनित राय, आकाश अग्रहरि, किशन तिवारी, अजय उपाध्याय, हिमांशु मित्तल, सौरभ अग्रवाल, रोशन गुप्ता सहित अन्य छात्र उपस्थित थे।