अम्बिकापुर जंगल का भालू एक बाक फिर संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर मे घुस आया है.. जिसके बाद वन अमला के साथ कलेक्टर एसपी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए,, लेकिन भालू को पकड पाने मे अभी तक कोई कामयाबी नही मिली है…
जंगल मे रहने वाला एक बडा मादा भालू इस बार शहर के बीचो स्थित वार्ड नंबर 37 के एक घर में घुसा है.. इससे पहले सुबह लोगों ने भालू को समलाया मंदिर परिसर मे देखा था… जिसके बाद भालू पास के ही एक सोनी परिवार के हर मे घुस आया और लोगों ने भालू को घर के एक कमरे मे में बंद कर दिया है..
इधर लोगों की मदद से घर मे नजरबंद भालू को बेहोश करने के लिए ट्रेंक्यूलर गन से दो शॉट दागे गए.. लेकिन दो प्रयास के बाद भी भालू अब तक बेहोश नहीं हुआ है.. हालांकि वन विभाग की ओर से वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट डां सी के मिश्रा और वन विभाग के एक्सपर्ट अधिकारी लगातार भालू को बेहोश कर बस्ती से निकालने के प्रयास मे जुटे है…