वीडियो- सुलग रही पुलिस आंदोलन की आग..ड्यूटी पर ही आपस मे भिड़े टीआई और आरक्षक…जमकर हुई बहस…

बिलासपुर प्रदेश भर में पुलिस परिवारों का 10 सूत्रीय मांगों को लेकर हो रहा आंदोलन तूल पकड़ते जा रहा है..एक तरफ जहां पुलिसकर्मियों के परिजन सड़को पर उतर आंदोलन कर रहे है..तो वही दूसरी ओर पुलिस प्रशासन उन्हें रोकने में लगा हुआ है..इसी बीच विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों में आपसी विवादों का दौर खत्म होने का नाम नही ले रहा है..आज बिलासपुर के नेहरू चौक में भी ऐसी स्थिति निर्मित हो गई थी.. जिसे वहाँ मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने किसी तरह शांत कराया…

देखे वीडियो…

 

दरसल आज प्रदेश की न्यायधानी यानि बिलासपुर में पुलिसकर्मियों के परिजन अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने के लिए स्थानीय नेहरू चौक में एकत्र होने वाले थे..जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने नेहरू चौक को पुलिस छावनी के रूप में तब्दील कर दिया था..इसी बीच कोतवाली टीआई रघुनन्दन शर्मा और सिविल लाइन थाने में पदस्थ आरक्षक दिनेश तिवारी के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई..लगभग 20 मिनट तक हुए विवाद के बाद मौके पर मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ…

बता दे की नेहरू चौक पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने के लिए एकत्र होने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को रोकने की बात पर ड्यूटी पर तैनात टीआई और आरक्षक के बीच विवाद हुआ..