रायपुर प्रदेश भर के शिक्षाकर्मी आज महारैली के लिए रायपुर में एकत्र हुए इस महारैली को असफल करने के लिए सरकार ने अपना पूरा तंत्र लगा दिया था। प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर पूरा पुलिस महकमा शिक्षाकर्मियों को रायपुर पंहुचने से रोकने में लगा हुआ था, सैकड़ो गिरफ्तारियां की गई, जिन वाहनों को शिक्षाकर्मियों ने बुक किया था परिवहन विभाग ने उन वाहनों के परमिट निरस्त कर दिए। बहरहाल लाख मुसीबतों के बीच भी शिक्षा कर्मी अपने लक्ष्य पर अडिग रहे और जैसे तैसे अपनी मंजिल तक पहुँचे हालाकी राजधानी में भी गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी रहा। प्रदर्शन स्थल पर धारा 144 लगाकर आंदोलन को प्रभावित करने का पूरा प्रयास किया गया,, लेकिन सरकार के पूरे बल प्रयोग के बाद भी शिक्षाकर्मीयो ने राजधानी में अपनी शक्ति दिखाई।
इधर प्रशासन के द्वारा ईद मिलादुन्नबी की रैली की अनुमति ना होने की वजह से कार्यवाही बताई जा रही है। वही शिक्षा कर्मियों के धरना स्थल पर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी भी पहुचे और हड़ताली शिक्षाकर्मियों में और भी जोश भर दिया। फिलहाल सरकार से अभी कोई सहमति नही बन पाई है और हड़ताल बदस्तूर जारी है। बड़ी बात यह रही की शिक्षक संगठनों के सभी नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बावजूद इसके अपनी मांगो को लेकर शिक्षाकर्मियों का जोश बरकरार रहा ।
देखिए वीडियो