अम्बिकापुर
नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंह देव ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विकासखण्ड उदयपुर व लखनपुर के ग्राम पंचायत जजगा, जजगी, सोनतरई, पण्डरीडाड़, चैनपुर, लैंगा, पोतका, अमरौली का दौरा कर आमजनों से मुलाकात की उनकी समस्याएं सुनी तथा उसके निदान हेतु आवश्यक पहल करने का भरोसा दिया।
अम्बिकापुर विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंह देव ने अपने पूर्वनिर्धारित जन संपर्क कार्यक्रम अनुसार विकासखण्ड उदयपुर व लखनपुर के आधादर्जन से भी अधिक ग्राम पंचायतों का दौरा कर विभिन्न ग्रामों तथा टोलों में चैपाल लगाकर आमजनों से उनकी समस्याएं सुनते हुए विभिन्न विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर उक्त समस्याओं के निदान हेतु आग्रह किया। ग्राम पंचायत फुलचुही के लोगों ने आश्रित ग्राम डोई के अमेरापारा, सरईपारा तथा बिल्टीपारा में विद्युतीकरण की मांग, ग्राम पंचायत पण्डरीडाड़ के आश्रित ग्राम भण्डार डाड़ के जुनापारा में जो कि हाथी विचरण क्षेत्र है वहां पर विद्युत विस्तार की मांग, ग्राम पंचायत जजगी में पूर्व माध्यमिक शाला हेतु भवन की मांग, जजगी के जर्जर आंगनबाड़ी भवन के स्थान पर किराये में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र हेतु नवीन भवन की मांग, जजगी केदमा मोड़ से बिलासपुर मेन रोड अलकापुर चारपारा तक बनवाने, अनाप-शनाप बिजली बिल से छुटकारा दिलाने, पेयजल समस्या से निदान हेतु हैण्डपम्प, ट्यूबवेल अथवा कुआं खनन कराने, लो वोल्टेज की समस्या से मुक्ति हेतु नवीन ट्रांसफार्मर लगाने सहित विभिन्न मांगों से संबंध में ग्रामीणजनों ने नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंह देव को आवेदन सौंपते हुए निराकरण की मांग की। नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंह देव ने विद्युत व्यवस्था एवं पेयजल समस्या से निजात दिलाने हेतु त्वरित पहल करते हुए विभागीय अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर शिघ्र आवश्यक पहल करने का आग्रह किया। इस दौरान काफी संख्या में स्थानीय जन, कांग्रेस कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी उपस्थित थे।