जांजगीर चांपा। जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में आज जिला मुख्यालय के कचहरी चैक में बिलासपुर में कांग्रेस पदाधिकारियों एवं महिला कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठी से मारपीट घटना के विरोध में जिला कांग्रेसीयों ने छ.ग. के मुख्य मंत्री डां रमन सिंह व अमर अग्रवाल का पुतला दहन कर विरोध जताया । विरोध प्रदर्शन मे सैकड़ो की संख्या मे कागे्रसीयों ने छ.ग. सरकार के विरोध मे नारे लगाये। वही पुलिस द्वारा कांग्रेसीयों की मारपीट की घटना को सीधे -सीधे अमर अग्रवाल की सह पर होने का अरोप लगाया। काग्रेसीयो के इस प्रदर्शन को रोकने भारी संख्या में पुलिस तैनात रहे । वही पुतला दहन करते पुलिस और कार्यकर्ताओं के काफी देर तक झुमा झपटी होते रही । अंत मे पुलिस को छकाते हुऐ पुतला दहन करने मे कामयाब हो गयें। हालांकि पुलिस ने पुतले को बुझाने के लिए पानी का व्यवस्था के साथ चैक पर तैनात रही। इस प्रदर्शन मे जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रश्मि गबेल ने पुलिस द्वारा इस प्रकार मारपीट की घटना की निंदा की हैं वही अकलतरा विधायक चुन्नी लाल साहु ने इस घटना को सरकार का दमन कारी नीति व दादागिरी बताया है। इस प्रदर्शन मे जिलाध्यक्ष रश्मि गबेल, विधायक मोती देवागंन,विधायक चुन्नी लाल साहु, प्रदेश सचिव प्रवीण पाण्डेय, प्रिंस शर्मा, राजेश अग्रवाल ,आभाश बोस,रमेश पैगवार,रफीक सिददकी,विवेक सिसोदिया,शशिकांता राठौर, नीता थवाईत सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।
विडियों: