जांजगीर चांपा। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं एंव पदाधिकारीयेां की बैठक बीजेपी कार्यालय में सम्पन्न हुई। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रभारी गौरी शंकर अग्रवाल व प्रेमसाय,भुपेन्द्र सवन्नी ने पदाधिकारीयों की बंद कमरे में लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार के संदर्भ में चर्चा की। विधानसभा से अपने दावेदारी करने कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय जिला मुख्यालय पहुचे थे। बैठक में पदाधिकारीयो के बीच अगामी लोकसभा चुनाव में तैयारी व रणनीति के संबंध मे चर्चा हुई । लोकसभा चुनाव प्रभारी गौरी शंकर अग्रवाल ने पदाधिकारीयों से चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की । वही कार्यकर्ताओ को मजबूती से आगामी चुनाव की तैयारी करने रणनीति के तहत काम करते पार्टी को मजबूत करने बात पदाधिकारीयों से कही। उन्होने कहा की कार्यकर्ता की नराजगी सुनी जायेगी जो कमी हो या कोई सुझाव है उसे सुनी जायेगी। बैठक में जांजगीर चांपा लोकसभा से सांसद कमला देवी पाटले सभी विधायक व पूर्व विधायक सहित सैकडों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी उपस्थित हुये।
दावेदारो ने दिया लोकसभा प्रभारी को आवेदन…
जांजगीर चांपा लोकसभा से दावेदारी करने वाले कार्यकर्ता भी लोकसभा स्तरीय बैठक में जिला भाजपा कार्यालय पहुचें हुये थे। उन्होने लोकसभा प्रभारी गौरीशंकर अग्रवाल को अपने बायोडाटा देकर दावेदारी पेश की। भारतीय जनता पार्टी से ऐसे लोग दावेदारी करने भी पहुचे थे जो कभी पार्टी के बैठक व कार्यक्रमो मे गिने चुने मौको पर ही अपनी सहभागिता दिये है। जो मौका देखकर अपनी टिकट की दावेदारी कर रहे है।
कमला देवी पाटले सशक्त उम्मीदवार…
जांजगीर चांपा लोकसभा के संासद कमला देवी पाटले समर्थक पदाधिकारीयो ने एक स्वर से वर्तमान जांजगीर चांपा सांसद कमला देवी पाटले को पूनः उम्मीदवार बनाने अपनी सहमति दी। पार्टी के विभिन्न संगठनो व ग्राम पंचायत संरपच, जिला पंचायत सदस्यो ने भी अपनी सहमति रखते हुऐ 2019 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में भाजपा से कमला देवी पाटले को उम्मीदवार बनाने लिखित में हस्ताक्षर कर अपनी समर्थन दिया है।