जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माता निर्देशक ज्ञानेश तिवारी की लव स्टोरी फिल्म आजा नदिया के पार शुक्रवार को रिलीज हुई। इस फिल्म का प्रीमियर शो मेट्रो टॉकीज जांजगीर में हुआ। बारिश के बाउजुद शुक्रवार के चारो शो में काफी दर्शक देखने को पहुचें. छत्तीसगढी भाषा मे बनी पारिवारिक, लव स्टोरी फिल्म को लोग पसंद कर रहे है।फिल्म देखने के बाद बाहर निकल रहे लोग फिल्म मे कामेडी भी खूब भा रही है। फिल्म युवाओं को ज्यादा आर्कषित कर रही है। फिल्म मे रोमोटिंक गानो से लोग झुम जा रहे है। दो प्यार करने वालो की एक प्यार भरी लव स्टोरी फिल्म मे दिखाई गई है। जिसमें मधुुर संगीत के साथ कमेडी भरपुर हैं। लोग हंस -हंस कर लोटपोट हो जा रहे है।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजी रवि पाण्डेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ी भाषा में निर्मित इस पारिवारिक फिल्म को प्रदेशवासियों के प्रोत्साहन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कलाकारों की कमी नहीं है। उन्हें उचित मंच मिलता है तो प्रतिभा निखरती है।
इस अवसर पर उन्होंने निर्माता, निर्देशक ज्ञानेश तिवारी और उनकी टीम को शुभकामनाएं दी। फिल्म के प्रीमियर शो के दौरान कलाकार अशरफ अली दयाल, विनोद उपाध्याय, विनायक अग्रवाल, कामेडी किंग दूजे राम निषाद, सरला सिंह, मंदिरा नायक, धर्मेंद्र सेन, बाबूलाल सेन, राम कुमार खांडे, तरुण बघेल, लक्ष्मी नारायण सोनी, अशोक उपाध्याय, कोरियो ग्राफर मनोज दिप, शशांक तिवारी, शफिक खान सहित अन्य कलाकार उपस्थित थे। वहीं नगर के प्रभाकर तिवारी, अमित मिश्रा, राजेश सिंह क्षत्रीय, विकास शुक्ला, संजय यादव, प्रशांत सिंह, पंकज यादव, राजेश मोदी सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।