अम्बिकापुर – केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज शाम 5 बजे अम्बिकापुर पहुंचे.. अपने निर्धारित दौरे पर अम्बिकापुर के पीजी कालेज मे हेलीकाप्टर से पहुंचे राजनाथ का डीजीपी राम निवास उपाध्याय, सीआरपीएफ के अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भाजपा नेताओं ने स्वागत किया.. ..केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ अम्बिकापुर मे आज रात रूकेंगे.. जिसके पहले आज रात राजनाथ सिंह सीआरपीएफ की 62वी बटालियन मे आयोजित बडा खाना मे हिस्सा लेंगे और कल सोमवार की सुबह 9 बजे जिले के केपी गांव स्थित सीआरपीएफ के ट्रेनिंग कैंप मे बस्तरिया बटालियन के पासिंग आउट परेड मे हिस्सा लेकर 11 बजे रायपुर के लिए रवाना हो जाएगें…
राजनाथ से पहले आई तेज बारिश और हवा..
गौरतलब है कि राजनाथ सिंह के मध्यप्रदेश के सतना से निकलते ही अम्बिकापुर मे तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई थी… गनीमत ये थी कि उनके पहुंचते तक बारिश कम हो गई.. लेकिन तेज आंधी और बारिश के कारण हेलीपैड के पास बनाया गया स्वागत टेंट हवा के साथ उड गया.. जिसके कारण प्रशासन की बनी बनाई व्यवस्था पर पानी फिर गया… हालांकि उसके बाद भी प्रशासन और पुलिस ने बहुत हद, तक व्यवस्था बना ली….
स्वागत मे पहुंचे ये लोग
राजनाथ सिंह के स्वागत के लिए राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, सांसद कमलभान सिंह, पूर्व विधायक रजनी त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश सोनी ,उपाध्यक्ष शकुंतला पाण्डेय, किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री भारत सिंह सिसोदिया,भाजपा प्रदेश मंत्री अनुराग सिंहदेव, महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजूषा भगत के साथ पुलिस और प्रशासन की ओर से छत्तीसगढ़ डीजीपी रामनिवास उपाध्यक्ष, सरगुजा कमीश्नर अविनाश चंपावत, आईजी हिमांशु गुप्ता, कलेक्टर किरण कौशल, एसपी सदानंद कुमार, समेत सीआरपीएफ के तमाम आला अधिकारी शामिल थे…