मुख्यमंत्री श्री बघेल का दौरा कार्यक्रम 30 दिसंबर को जांजगीर में….गुरू घासीदास जयंती समारोह में होंगे शामिल..

????????????????????????????????????

जांजगीर-चांपा . प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 30 दिसंबर को दोपहर 12.05 बजे दुर्ग जिला के पुलिस स्टेशन ग्राउंड भिलाई 3 से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.50 बजे जिला मुख्यालय जांजगीर स्थित जैतखाम केरा रोड पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल दोपहर 12.50 से दोपहर 1.20 तक गुरू घासीदास जयंती समारोह मंें शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल दोपहर 1.20 से दोपहर 1.50 तक सर्व सतनामी समाज एवं अधिकारी-कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल दोपहर 1.50 बजे जिला मुख्यालय जांजगीर से हेलीकाप्टर द्वारा जिला बालोद के ग्राम गुण्डरदेही के लिए प्रस्थान करंेगे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल के प्रवास को देखते हुए अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी ….

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 30 दिसंबर को जिला मुख्यालय जांजगीर-चांपा पहुंचेंगे। इस हेतु प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजीत वसंत ने अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। उन्होंने कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक श्री आर.एन. दास, पंडाल व्यवस्था हेतु वनमण्डल चांपा के वनमण्डाधिकारी श्री यू.के. गुप्ता, पेयजल व्यवस्था हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग चांपा के कार्यपालन अभियंता श्री हरि सिंह मरकाम, मंच निर्माण, बेरिकेटिंग आदि कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग चांपा के कार्यपालन अभियंता श्री वाय.के. गोपाल, चिकित्सा व्यवस्था हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. व्ही जयप्रकाश, हेलीपेड एवं सभास्थल में फायर ब्रिगेट हेतु जिला सेनानी नगर सेना के श्री मानवटकर और विद्युत व्यवस्था हेतु छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मण्डल जांजगीर के अधीक्षण अभियंता श्री ए.के. अम्बस्ट को जिम्मेदारी दी है। इसी तरह साउंड सिस्टम आदि वयवस्था के लिए विद्युत यांत्रिकी विभाग चांपा के कार्यपालन अभियंता श्री लाल, साफ-सफाई आदि के लिए नगर पालिका परिषद नैला-जांजगीर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सुनील चन्द्र शर्मा और जलपान आदि की व्यवस्था के लिए जिला खाद्य अधिकारी श्री के.के. घोरे को जिम्मेदारी दी गई है। 

मुख्यमंत्री श्री बघेल के प्रवास के दौरान तैनात रहंेगे कार्यपालिक दण्डाधिकारी..

जिले के प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अजीत वसंत ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रवास के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारी तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि मंच एवं कार्य स्थल जांजगीर में अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री अजय उरांव एवं तहसील और कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री व्ही.एन चन्द्रवंशी, सर्किट हाउस मंे चांपा के तहसीलदार एवं कार्यपालन अधिकारी श्री आर.व्ही. शर्मा तथा पामगढ़ के तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री संदीप कुमार राय, कार्यक्रम स्थल पुरूष दीर्घा मंे शिवरीनारायण क्षेत्र के नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री आर.एन. ठाकुर तथा अकलतरा क्षेत्र के नायब तहसीलदार श्री सूर्यकांत साय और महिला दीर्घा में जांजगीर क्षेत्र के नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्रीमती सीता शुक्ला तथा पामगढ़ क्षेत्र के नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी सुश्री नेत्र प्रभा सिदार मौजद रहेंगे। इसी तरह हेलीपेड स्थल में बलौदा क्षेत्र के नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी द्वय लकेश्वर प्रसाद किरण एवं श्री अतुल कुमार वैष्णव तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि अपर जिला दण्डाधिकारी श्री  ए.के. घृतलहरे संपूर्ण कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी के रूप में होंगे।