मांगों को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम,जांजगीर -बलौदा मार्ग रहा 2 घंटे बाधित…


जांजगीर चाम्पा। जिले के अकलतरा ब्लाक के हरदी गांव के लोगों ने बुधवार को 4 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला पंचायत सदस्य संदीप यादव जनता काँग्रेस नेता के नेतृत्व में दो घंटे चक्काजाम कर दिया।  चक्का जाम में ग्रामीणों का समर्थन में अकलतरा विधानसभा प्रत्याशी ऋचा जोगी भी पहुची हुई थी। मामला अकलतरा ब्लाक के हरदी महामाया गांव का है। चक्काजाम की वजह से जांजगीर—बलौदा मार्ग पूरी तरह से बाधित रहा। इस दौरान जोगी कांग्रेस के लोग भी मौके पर पहुँच गए और ग्रामीणों के समर्थन में धरने पर बैठ गए। प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ और ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया।
दरअसल ग्रामीणों का आरोप था कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव में साढ़े 8 सौ शौचालय का निर्माण कराया गया है, जिसकी प्रोत्साहन राशि देने में सरपंच सचिव हितग्राहियों को नहीं दे रहे हैं। वहीं पीएम आवास की सूची में भी गड़बड़ी की गई है। 2014-15 से मनरेगा का भुगतान नहीं हुआ है और गांव में निराश्रित पेंशन, वृद्धा पेंशन की राशि भी हितग्राहियों को नहीं दी गई है। मौके पर पहुंचे प्रशानिक अधिकारियों ने जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ।