- अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर महतारी एक्सप्रेस ने किया नर्सों का सम्मान
अम्बिकापुर
12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर 102 महतारी एक्सप्रेस के कर्मचारियों के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस जिला अस्पताल अम्बिकापुर में मनाया गया, जिसमें प्रमुख रूप से मेटरन नर्स कुजूर सिस्टर, फिलीप सिस्टर, रजनी सोनी, दीप सिखा, सिंधु राजवाड़े, लिलिमा सिंह, असरिता तिग्गा, सरिता पावले आदि सिस्टरों का तिलक लगाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम मेें जिला अस्पताल की मितानिन हेल्प डेस्क की रामा वर्मा ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कार्यक्रम में महतारी एक्सप्रेस के जिला प्रभारी राजेश पाठक के द्वारा बताया गया कि नर्स फ्लोरेंस नाईटेगंल की याद में प्रति वर्ष 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। जिन्होंने नर्सिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं महत्वपूर्ण योगदान दिये हैं। फ्लोरेंस नाईटेंगल का अपने मरीजों के प्रति सेवा भावना बड़ा अविश्वसनीय था। श्री पाठक ने बताया कि किस तरह से नर्स अपने मरीजों से भावनात्मक रूप से जुड़ी रहती है जो उन्हें चिकित्सा के क्षेत्र में शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक रूप से सुदृढ़ एवं स्वास्थ्य बनाती है। नर्सेस अपने मरीजों से जिस तरह से जुड़ी होती है और उनकी सेवा हम चाह कर भी नहीं कर सकते। चिकित्सा के क्षेत्र में नर्सों का योगदान काफी सराहनीय हैं। कार्यक्रम के अंत में नर्सों को स्मृति चिन्ह् भेंट कर वार्ड में मिठाई बांटी गई।