धमतरी..प्रदेश में सुर्खियों पर बने रहने वाले आबकारी विभाग के मंत्री ने विधानसभा उपचुनाव को लेकर एक बार फिर विवादित बयान देकर जातिगत समीकरणों हवा दे दी है..और उन्होंने प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा पर तंज कसा है..
दरअसल आबकारी मंत्री कवासी लखमा आज धमतरी के प्रवास पर है..और स्थानीय जिला प्रशासन की बैठक में शामिल हुए है..मंत्री लखमा को विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने चुनाव प्रभारी बनाया है..और उनके चुनाव प्रभारी बनाये जाने पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए ..कहा है कि भाजपा के पास एक भी आदिवासी चेहरा नही है..इसलिए पंडित ( शिवरतन शर्मा) को भाजपा ने चुनाव प्रभारी बनाया है..जबकि बस्तर संभाग के भाजपा नेताओं केदार कश्यप व महेश गागड़ा को पार्टी ने उनके नीचे रखा है .उन्हें क्षेत्रीय भाषा गोंडी का ज्ञान नही है..और ना ही उन्हें हल्बी आती है..ऐसे में भाजपा ने आदिवासी नेताओ का अपमान किया है..और चुनाव से पहले ही भाजपा चुनाव हार गई है..
बता दे कि लोकसभा चुनाव 2019 के प्रथम चरण के चुनाव के दौरान दंतेवाड़ा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक भीमा मंडावी की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी..जिसके बाद से दंतेवाड़ा सीट रिक्त हो गया था..और अब निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के एकमात्र रिक्त हुए दंतेवाड़ा सीट पर उपचुनाव कराने अधिसूचना जारी कर दी है..जिसके बाद से प्रमुख राजनैतिक दलों में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है..और प्रदेश के दोनों प्रमुख दलो भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव प्रभारी के नामों का ऐलान कर दिया है..जिसके तहत भाजपा से शिवरतन शर्मा और कांग्रेस से मंत्री कवासी लखमा चुनाव प्रभारी बनाये गए है..और सीट पर 23 सितम्बर को मतदान होने है..ऐसे मंत्री लखमा का जातिगत समीकरणों पर दिया गया यह बयान सियासी गलियारों में चर्चाओं में है..