जेल के कैदियों से जब जेल मुख्यालय के आदेश पर जरूरी चीजों को लेकर पूछताछ की गई, तो कैदियों की डिमांड सुनकर पुलिस अधिकारियों के पसीने छूट गए। जी हां, जेल के कैदियों ने जब जेलर के सामने अपनी डिमांड रखी, तो जेलर सहित पुलिस अधिकारियों के पसीने छूटते नजर आये। इन पुलिस अधिकारीयों ने कभी सोचा भी नहीं था कि जेल के कैदी उनके सामने इस प्रकार की डिमांड रख देंगे। आपको हम बता दें कि यह मामला सामने आया है भोपाल से। असल में जेल के प्रबंधन ने अब जेल में बाहरी चीजों को ले जानें पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया है। इस कारण से जेल के कैदी बहुत परेशान है तथा कैदियों के परिजन भी जेलर से इस नियम को हटाने की बात कह चुके हैं। मामला सामने आने पर जेल मुख्यालय ने इन कैदियों से फीडबैक मांगा, तो पुलिस के अधिकारी परेशान रह गए। आपको जानकर हैरानी होगी कि फीडबैक में भोपाल सहित 13 अन्य जेलों के कैदियों ने फेस क्रीम, तंबाकू, बीड़ी-सिगरेट सहित कई मांगे पुलिस के आला अफसरों के सामने रख दी।
कुछ कैदियों ने जेलर से फेस क्रीम की मांग की। कैदियों ने कहा कि उनके चेहरे पर झुर्रियां पड़ने लगी हैं, इसलिए उनको जेल में फेस क्रीम उपलब्ध कराई जाए। दूसरी ओर कुछ कैदियों का कहना है कि उनको सुबह के समय बीड़ी, सिगरेट उपलब्ध कराई जाए, क्योंकि इन चीजों के बिना सुबह के समय पेट सही से साफ नहीं हो पाता है। खाने को लेकर भी कैदियों ने भोपाल पुलिस के जेल अधिकारीयों को अपनी डिमांड रखी। इन अधिकारीयों से कैदियों ने कहा कि खाने के सलाद में ककड़ी तथा टमाटर का सलाद भी दिया जाए, क्योंकि इनके न होने से उनके मनोबल में कमी आने लगी है। जेल के अधिकारी लोगों का कहना है कि जेल के कैदी अपने अनुशासन में नहीं रहते हैं। कई जेलों में अनुशासनहीनता करते कैदी पकड़े गए थे, इसलिए बाहर की वस्तुएं जेल के अंदर लाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बाहर की वस्तुएं जेल में न ले जाने का निर्णय शासन का है, इसलिए अभी तक इसको हटाया नहीं गया है।