– पेट्रोज डीजल के कीमत मे बढोतरी, छात्राअेां केा छात्रवित्त, व रोड निर्माण में गुणवत्ता नही होने का कर रहे थे विरोध ।
जांजगीर चांपा। विकास यात्रा में आज डां रमन सिंह के पामगढ़ आगमन पर जोगी कांग्रेस की कार्याकर्ताओ द्वारा काले झंण्डे दिखाकर विरोध प्रदर्शन करने निकले थें । लेकिन पुलिस ने उन्हे बीच मे रोक दिया। कार्यकर्ताओ का विरोध छात्राओ के छात्रवित्त ने अनिमित्ता,रोडनिर्माण मे गुणवत्ताहीन निर्माण,व पेट्रोल डीजल की कीमत मे बढेातरी को लेकर था। सैकडो़ के संख्या मे पामगढ़ के युवा कार्यकर्ताओ को पुलिस ने बीच मे रो कर सभी कार्यकर्ताओं को गिरप्तार कर लिया । वही युवा नेताओ ने रमन सिंह वापस जाओ के भी नारे लगाते रहे हैं । युवाओं ने सभा स्थल की ओर जाने के निकले थे। वही पुलिस ने सभी को बीच मे ही रोक लिया। कार्यकर्ताओ की गिरप्तार के बाद पुलिस बस मे भर कर उन्हे बाहर ले गई।
पुलिस की व्यवस्था रही नकाम….
सीएम के आगमन पर जिला प्रशासन ने जाक चैबंध सुरक्षा के व्यवस्था किया था। पामगढ़ मे रोड़ निर्माण के दौरान रोड के किनारे नाली निर्माण मे मकान को तोडने का भी विरोध कर रहे थे पर जिला प्रशासन ने विरोध कताओं की किसी प्रकार मना लिया । लेकिन पुलिस प्रशासन ने इतने हाई सिक्योरिटी होने के बाद भी सैकडो कार्यकर्ता सड़को पर विरोध प्रदर्शन करने आ गये । पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था के बाद उन्हे समझाने पर नाकाम रही वही सुरक्षा के पोल खुलते दिखी। किसी तरह विरोध प्रदर्शन कर रहे युवाओ ंरोका गया । नही तो धीेरे -धीरे वे सभा की ओर बड़ रहे थे।