जगदलपुर (कृष्ण मोहन कुमार) बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के पुसनार में प्रेशर बम की चपेट में आने से 2 ग्रामीण महिला घायल हो गई.. जिन्हें इलाज के लिए सीआरपीएफ जवानों के द्वारा अस्पताल लाया गया..
दरसल गंगालूर थाना क्षेत्र के पुसनार में नक्सलयों ने ऑपरेशन से लौट रही गश्त पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिये प्रेशर बम प्लांन किया था, और उसी प्रेशर बम की चपेट में आने से 2 ग्रामीण महिलाये घायल हो गई, इस दौरान गश्त से वापस लौट रही गश्त पार्टी बाल बाल बच गई, तथा उक्त घटना में घायल महिलाओं को जवानों के द्वारा इलाज के लिए गंगालूर लाया गया है.. वही इस घटना की आधिकारिक पुष्टि बीजापुर एसपी एमआर आहिरे ने कर दी है।