ब्रेकिंग: घरेलू रसोई गैस सिलेण्डर की कालाबाजारी करने वालों की अब खैर नहीं..तीन जगहों पर हुई कारवाही…


जांजगीर-चांपा। जिले में घरेलू रसोई गैस सिलेण्डर की कालाबाजारी करने वालों की अब खैर नहीं होगी। कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व एवं खाद्य विभाग की अधिकारियों द्वारा घरेलू रसोई गैस सिलेण्डर मे ंहो रही कालाबाजारी की शिकायतों पर संबंधित प्रतिष्ठानों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी मंे आज राजस्व एवं खाद्य विभाग की अधिकारियों ने जिले के तीन प्रतिष्ठानों में छापामार कार्यवाही की गई। एक घर से 18 नग खाली एवं एक भरे हुए घरेलू रसोई गैस सिलेण्डर जब्त किया गया। इसी तरह मेसर्स निरंकारी बूट हाउस केरा रोड जांजगीर से तीन भरे गैस सिलेण्डर एवं 98 गैस कार्ड तथा मेसर्स लालू स्वीट्स- होटल केरा रोड जांजगीर से 35 नग भरा, आंशिक भरा एवं खाली रसोई गैस सिलेण्डर जब्त किया गया।  जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि गठित दल द्वारा जिला मुख्यालसय के तीन प्रतिष्ठानों में छापामार कार्यवाही में घरेलू रसोई गैस सिलेण्डर, द्रवीकृत, पेट्रोलियम गैस (प्रदाय एवं वितरण), विनियमन आदेश 2000 के प्रावधानों के तहत जब्त कर मेसर्स श्याम, इंडेन गैस एजेंसी चांपा को सौंपा गया है। इस दौरान जांजगीर के नायब तहसीलदार, सीता शुक्ला, सहायक खाद्य अधिकारी श्री राजेश शर्मा, सहित खाद्य और पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।