बलरामपुर-रामानुजगंज
उत्तर प्रदेश के बभनी से बारात में शामिल होने बलरामपुर जिले के ग्राम लावा में पिकअप से आ रहे बाराती पिकअप वाहन के वाड्रफनगर क्षेत्र के ग्राम चुनापादर मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट जाने से वाहन में सवार लगभग दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये। जिसमें तीन की हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार बभनी क्षेत्र के ग्राम मजबधवा निवासी रामकिशुन पिता अम्बिका प्रसाद 15 वर्ष गत दिन गांव के ही एक युवक की बारात बलरामपुर क्षेत्र के ग्राम लावा जाने के लिए गांव के लोगों के साथ पिकअप वाहन में सवार होकर निकले। शाम को जैसे ही वाड्रफनगर क्षेत्र के चुनापादर मोड़ के पास पहुंचे, उसी दौरान पिकअप चालक कमडल सिंह वाहन से नियंत्रण खो बैठा और बाराती पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा पलटी। बताया जाता रहा है कि वाहन में लगभग 30 लोग सवार थे। पिकअप पलटने से लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गये। घटना की जानकारी लगने पर स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच घायलों को एम्बुलेंश से स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां कुछ घायलों का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई तो वहीं डाक्टरों ने वाहन चालक कमडल सिंह सहित राम किशुन 15 वर्ष, धनंजय 12 वर्ष, महावीर की गंभीर हालत को देखते हुये अम्बिकापुर जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया जहां घायलों का उपचार जारी है।