सतना: मध्य प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह समिति के सदस्यों के साथ सतना के सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए,, मध्य प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा,, सीधी जिले में शिवराज सिंह की जनआशिर्वाद यात्रा में रथ पर हुए पथराव और सभा मे चप्पल फेंकने के सवाल पर कहा कि शिवराज ने भाषण में कहा था,, मेरे होते हुए किसी मई के लाल में दम नही की आरक्षण समाप्त करदे,, यह उसका परिणाम है हाई प्रोफाइल नक्सली विचारधारा के लोगों की गिरफ्तारी के बाद उनके पास दिग्विजय सिंह का नंबर मिलने और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ट्यूट करने पर दिग्गी ने कहा कि पहले देशद्रोही अब नक्सली कनेक्शन पर ट्यूट अगर ऐसा है,, तो तत्काल हमे यही से गिरफ्तार किया जाये,,
बजरंगदल पर तीखा प्रहार:
बजरंगदल और भाजपा नेता पाकिस्तान की आईएसआई से पैसे लेकर जासूसी करते थे,, उन्होंने कहा कि आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले कई नाम सामने आए थे जिनमें से कुछ लोग सतना के भी थे,, जो बजरंगदल के कार्यकर्ताओं में सामिल थे,, वही प्रदेश से कुछ नेताओं के भी नाम सामने आए जिनका सीधा तालुकात भाजपा से था,, उन आरोपियों में से बलराम सिंह और रज्जन तिवारी की जमानत भी होगयी लेकिन भाजपा सरकार ने अपील तक नही की,, इसपर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे देशभक्त और मैं देशद्रोही हूँ,, मुझे ऐसे लोगों से प्रमाण पत्र की जरूरत नही,, व्यापम, रेत, पोषण आहार, ई टेंडरिंग और तेंदूपत्ता मजदूरों के चप्पल जूता साड़ी बोतल खरीदी में शिवराज और उनके परिवार पर भृष्टाचार का सीधा आरोप लगाते हुये कहा कि उनमें साहस हो तो मेरे खिलाफ मानहानि का दावा करें,, नक्सली और मोदी जी हत्या के षड़यंत्र नाम पर गुजरात मॉडल गवर्नेंस की तर्ज पर जिसमे फेक एनकाउंटर किये गये थे,, साजिश की बू आ रही है,, प्रेस कांफ्रेंस के बाद दिग्गी अशोका पैलेस में आयोजित संगत में पंगत कार्यक्रम में शामिल हुये ।