जांजगीर-चांपा। जिला मुख्यालय जांजगीर के पत्रकारों की बैठक 14 मार्च रविवार को दोपहर 2 बजे से सर्किट हाउस जांजगीर में आयोजित हुई, जिसमें प्रेस क्लब जांजगीर को मजबूत करने कई अहम निर्णय लिए गए। इस दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रेस क्लब जांजगीर के सुव्यवस्थित संचालन हेतु एक तदर्थ समिति बनाई जाए, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार शामिल होंगे, जो जिला मुख्यालय जांजगीर में कार्यरत समस्त पत्रकारों से सदस्यता हेतु आवेदन पत्र लेकर आगे की कार्यवाही को पूर्ण करेंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रेस क्लब जांजगीर का सदस्यता अभियान 16 मार्च से 30 मार्च तक चलाया जाएगा, जिसमें नए सदस्यों से सदस्यता हेतु निर्धारित शुल्क एवं आवश्यक कागजात के साथ आवेदन पत्र लिए जाएंगे।
जिला मुख्यालय जांजगीर में एक प्रेस क्लब गठित कर विभिन्न मीडिया संस्थानों से जुड़े पत्रकारों को एक सूत्र में पिरोने का प्रयास लंबे अरसे से चल रहा था, जिसे मूर्त रूप देने हेतु पिछले 1 माह से लगातार बैठकें आयोजित की जा रही थी, जिसके सुखद परिणाम अब सामने आने लगे हैं। दरअसल, 14 मार्च रविवार को जिला मुख्यालय जांजगीर के सर्किट हाउस में प्रेस क्लब जांजगीर के संरक्षक उपेंद्र तिवारी, अध्यक्ष राघवेंद्र पाठक, वरिष्ठ पत्रकार राजू शर्मा, अश्विनी सिंह, संस्कार द्विवेदी एवं विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न मीडिया संस्थानों से जुड़े प्रतिनिधियों द्वारा प्रेस क्लब जांजगीर से जुड़कर संगठन को मजबूत करने हेतु प्रस्ताव रखा गया, जिस पर प्रेस क्लब जांजगीर के अध्यक्ष राघवेंद्र पाठक एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा उन्हें प्रेस क्लब जांजगीर की रीति नीति से अवगत करा कर नियमानुसार सदस्यता अभियान चलाने की बात कही गई। प्रेस क्लब जांजगीर के अध्यक्ष राघवेंद्र पाठक के इस प्रस्ताव पर बैठक में उपस्थित समस्त मीडिया प्रतिनिधियों ने अपनी सहमति जताते हुए आगे की प्रक्रिया को पूर्ण करने हेतु एक तदर्थ समिति बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी ने सहर्ष स्वीकार करते हुए एकमत से उक्त प्रस्ताव पारित किया। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार, प्रेस क्लब जांजगीर की ओर से अध्यक्ष राघवेंद्र पाठक, संरक्षक उपेंद्र तिवारी, राजू शर्मा, कुणाल चंद गुप्ता एवं मीडिया प्रतिनिधियों की ओर से संस्कार द्विवेदी, संजय राठौर, संजय यादव, प्रशांत सिंह और डायमंड शुक्ला के नाम पर सहमति जताते हुए तदर्थ समिति पर मुहर लगाई गई। बैठक में लिए निर्णय अनुसार तदर्थ समिति में शामिल पत्रकार आगामी बैठक आयोजित कर प्रेस क्लब जांजगीर को मजबूत बनाने की रणनीति तैयार करेंगे। वही बैठक में लिए निर्णय के अनुसार, आगामी 16 मार्च से 30 मार्च 2021 तक प्रेस क्लब जांजगीर का सदस्यता अभियान चलाकर पात्र नए सदस्यों को जोड़ा जाएगा, जिसके लिए आवेदन पत्र प्रेस क्लब जांजगीर के अध्यक्ष राघवेंद्र पाठक, सीताराम नायक और पत्रकार संजय यादव से प्राप्त किया जा सकता है। बैठक में इस बात की भी सहमति बनी कि प्रेस क्लब जांजगीर से जो सदस्य जुड़ना चाहते हैं उनका आत्मीय स्वागत है। तदर्थ समिति नए सदस्यों के आवेदन पत्र का परीक्षण कर अपना अंतिम निर्णय लेगी। बैठक में आगामी कार्ययोजना को लेकर भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस दौरान जिला मुख्यालय जांजगीर के पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने पत्रकार श्री लखन लाल चंद्रा एवं श्री मनोज यादव के निधन पर अपनी श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की।
vc_row]