प्रदेश के मंत्रियों का वजन इतना बढ गया है कि वो कुर्सी मे बैठकर करते हैं धार्मिक अनुष्ठान…

कोरिया अपनी लाईफ स्टाईल और चिरपरिचित अंदाज के लिए चर्चित प्रदेश के खेल एंव श्रम मंत्री भईयालाल राजलाडे एक बार फिर चर्चा मे हैं.. दरअसल कोरिया के कई इलाके के लोग इन दिनों हाथी समस्या से जूझ रहें हैं.. और वन विभाग हाथियों को काबू कर पाने मे नाकाम साबित हो रहा है.. वैसे मे श्रम मंत्री ने जिले को हाथियों से शांति दिलाने और हाथियों के जिले से पलायन करवाने के लिए यग्य कर रहे है..लेकिन कुर्सी मे बैठकर…

दरअसल सोशल नेटवर्किंग साइट वाट्सएप मे एक वायरल वीडियों मे श्रम मंत्री कुर्सी में बैठकर हवन करते नजर आ रहें है.. वो पूरे मंत्रोउच्चारण के साथ पंडितजी की उपस्थिति मे… इधर इस वायरल वीडियों मे वन विभाग के कर्मचारी अधिकारी और स्थानिय लोग मौके पर मौजूद थे.. उनके अनुसार कुर्सी पर बैठकर किया जा रहा धार्मिक अनुष्ठान हाथी समस्या के कारण किया जा रहा है… और मंत्री जी हाथियों से शान्ति से जिले से बाहर चले जाने की कामना कर रहे हैं..

 

जानकारी के मुताबिक वाट्सएप मे वायरल वीडियो कोरिया वन मंडल के चिरिमिरी क्षेत्र का है .. जब कल मंत्री जी हाथी प्रभावित क्षेत्र में ग्रामीणों को मुआवजा देने गए थे… खैर चुनाव नजदीक है और ऐसे मे जब साधारण नेता भी कुछ अलग करके सुर्खियों मे रहना चाहता है.. तब भला सुर्खियों मे रहने के आदी प्रदेश के श्रम खेल मंत्री पीछे कैसे रहते.. उन्होने कुर्सी मे बैठकर हवन कर लिया….

नीचे देखिए वायरल वीडियो