पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष चंदेल ने ईदगाह पहूंचकर सभी लोगों को दी ईद की बधाई……

 

जांजगीर चांपा। ईद के पवित्र त्योहार के अवसर पर छ.ग. विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष एवं प्रदेष भाजपा के वरिष्ठ नेता नारायण चंदेल अपने साथियों के साथ नैला स्थित ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम सामाज के भाईयों को तथा सभी को ईद की मुबारबाद दी। प्रातः 09.00 बजे श्री चंदेल अपने साथियों सहित ईदगाह पहुंचे वहां पर ईद के नमाज के पष्चात् मुस्लिम समाज के भाईयों को गले मिलकर ईद की मुबारबाद दी तथा सभी के सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। इस मौके पर श्री चंदेल के साथ नगर पालिका उपाध्यक्ष आषुतोष गोस्वामी, पूर्व नपा अध्यक्ष मोतीलाल डहरिया, पूर्व पार्षद जुनेद खान, पार्षद अरमान खान, पूर्व पार्षद अजय निर्मलकर, शाहिद खान, सतीष शर्मा, शैल राठौर, सोनू यादव सहित भाजपा के पार्षगण व अन्य पदाधिकारीगण इस अवसर पर उपस्थित थे। तद्उपरांत श्री चंदेल जांजगीर-नैला नगर व चाम्पा नगर के मुस्लिम समाज के प्रमुख पदाधिकारियों व बन्धुओं के यहां जाकर ईद की मुबारकबाद दी तथा ईद की मिठी सेवाईयों का सभी के साथ आनंद लिया तथा मुस्लिम समाज के बन्धुओं से भेट किया।