चक्रधरपुर झारखंड के चक्रधरपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है,जिसमें कुछ लोगों को एक अनियंत्रित कार ने कुचल दिया। इससे 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहें हैं।
जानकारी के अनुसार, दुर्घटना शनिवार रात चाईबासा-चक्रधरपुर स्थित उलीडीह गांव की है, जहां सड़क किनारे कुछ लोग पूजा कर रहे थे। इसी बीच चाईबासा से चक्रधरपुर की ओर आ रही एक कार बाइक से जा टकराई, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान अनियंत्रित कार पूजा कर रहे लोगों के बीच घुस गई, जिससे घटनास्थल पर ही 7 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहें हैं।
बता दें कि घायलों को अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद टीएमएच रेफर कर दिया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई है और उपायुक्त को घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।