जैजैपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत किकिरदा का मामला
जांजगीर-चाम्पा . जैजैपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत किकिरदा को ओडीएफ घोषित किया गया है । लेकिन धरातल पर कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। गांव में चार-पांच सैंकड़ा ग्रामीणों के द्वारा अपने घरों में अपने खर्चे पर भी शौचालय बनवाया गया है । र्तग्राहियों की सूची देने में आनाकानी कर रहे हैं। गांवों के लोगों ने बताया कि छह साल पहले जिसका निधन हो गया था । उसके नाम से भी शौचालय बना है। लोगों ने बजट में जमकर बंदरबांट की आशंका जताते हुए मामले में जांच की मांग की है। लोगों ने शिकायत की थी ,कि शौचालय बने हुए तीन साल हो गए और अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि कई ऐसे लोगों का नाम लिस्ट में है, तो वहीं कई लोगोें का नाम दो बार लिस्ट में आया है। वहीं कुछ ऐसे लोगों के नाम भी इस सूची में हैं जिनका गांव में कोई भी पता नहीं है। गांव से बाहर रह रहे लोगों को भी शौचालयों का लाभ मिला है। ग्रामीणों के अनुसार गांव में कई लोगों को तीन साल से शौचालय बनाने के बाद भी रुपया नहीं मिला है। अभी तक सूची तक नही बनी है और सरपंच सचिव राशि को निकाल कर बंदरबांट कर चुके है। वर्तमान में हितग्राहियों को राशि देने के लिए पर्याप्त राशि भी नही है। यह हाल तब है जबकि जैजैपुर ब्लाक पूर्ण रूप से खुले में शौचमुक्त घोषित किया जा चुका है। पहले भी सामने आया है कि ओडीएफ के नाम पर कई जगह घोर लापरवाही बरती गई है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से की गई है। यह भी आरोप है कि अधिकारियों का श्रेय सरपंच सचिव को मिलने के कारण आज पर्यंत तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है । हालांकि विधायक ने समीक्षा बैठक में शौचालय निर्माण की अनियमितता को गंभीरता से लेते हुए जांच टीम गठित करने को कहा था । लेकिन अब तक जांच टीम गठित नहीं हो सका है। लेकिन उस हितग्राहियों की क्या गलती जिन्होंने खुद की राशि लगाकर शौचालय निर्माण कराया है । जिसकी राशि आने के बाद भी नहीं मिलना और सरपंच सचिव की मिलीभगत से राशि का आहरण कर लिया गया है। यही हाल आसपास के दर्जनभर ग्राम पंचायतों का है। यहां जितने हितग्राहियों ने शौचालय निर्माण कराया है । उन लोगो को तीन साल गुजर जाने के बाद भी पंचायत सचिव सरपंच की लापरवाही के कारण राशि नहीं मिल सकी है। ग्रामीणों ने जिला के कलेक्टर महोदय से शौचालय की प्रोत्साहन राशि दिलाए जाने की मांग की है
जनपद स्तर से एक भी हितग्राहियों का शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि नहीं रुका है । लेकिन जिनका भी रुका है पंचायत सचिव ही बता पाएंगे ।
जी. आर. साहू
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैजैपुर