अम्बिकापुर (उदयपुर से क्रांति रावत)
सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लाक मे संचालित परसा ईस्ट एवं केते बासेन कोयला खदान की ओर कोयला लेने जा रही रेल मालगाड़ी शिवनगर से तारकेश्वर पुर के बीच गर्जन नाला 104 नम्बर पुलिया के समीप पटरी खिसक जाने से डी रेल हुई ।घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल को जोड़ने वाली होल्डिंग बोल्ट के कई जगह से टूट जाने से 3 बोगी और 2 इंजन पटरी से उतर गए। घटना तारकेश्वरपुर से शिवनगर के बीच है। घटना से पुल के एक हिस्से को भी क्षति पहुँची है. .गनीमत ये थी कि मालगाडी खाली थी . नही तो मालगाडी इंजन के साथ पुल के नीचे गिर सकती थी और हादसे का स्वरूप बडा हो सकता था… गौरतलब है कि कोयला उत्तखनन कर परिवहन करने वाली कंपनी ने कुछ महीने पहले ही आनन फानन मे अपने खदान तक रेल लाइन बिछाकर कोयले का परिवहन शुरू किया था.. जानकारी के मुताबिक रेल से परिवहन के पहले कंपनी ने पटरी की गुणवत्ता की कई राउण्ड मे हुई टेस्टिंग कराई थी.. तो सवाल ये है, कि टेस्टिंग के बाद ये हादसा कैसे हो गया..
मिट्टी धसकने से हुआ हादसा.. राय
इस संबंध में अदानी कंपनी के कॉरपोरेट अफेयर्स ए के राय ने बताया कि बारिश की वजह से मिट्टी बैठने की वजह से दुर्घटना हुई है। बिलासपुर से रेस्क्यू की व्यवस्था हो चुकी है। काम युद्धस्तर पर जारी है। उम्मीद है देर शाम तक रेस्क्यु कार्य पूरा होने की उम्मीद है। तब तक के लिए लोडिंग पूर्णतः ठप्प रहेगी।
देखिए और फोटो