- ग्राम बरढोढी में विवाहिता के कथित आत्महत्या का मामला
- पिता ने लगाई थी कलेक्टर-एसपी से न्याय की गुहार
अम्बिकापुर
नगर की मणीपुर खुर्द चौकी अंतर्गत ग्राम बरढोढी में 7 मई के दिन एक विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने के मामले में आज मणीपुर चौकी पुलिस ने उसके पति के विरूद्ध प्रताडना व आत्महत्या के लिये प्रेरित करने का अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एक दिन पहले ही विवाहिता के पिता ने कलेक्टर व एसपी से न्याय की गुहार लगाई थी।
ज्ञात हो कि गत 7 मई को ग्राम बरढोढी में मोती बाई नामक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सूचना पर महिला के पिता व मणीपुर पुलिस मौके पर पहुंची थी। शव को नीचे उतारने के बाद पंचनामा व महिला के पति का बयान लिया गया था जिसमें महिला के पति घरभरन दास ने सुबह मारपीट करना स्वीकार किया था। महिला के अंतिम संस्कार के बाद उसके पिता झंडीदास ने मणीपुर चौकी पहुंच अपनी पुत्री को आत्महत्या करना नहीं, बल्कि मारकर फांसी पर लटका दिये जाने का आरोप लगाया था। विवाहिता के पिता ने मणीपुर पुलिस चौकी पर भी मामले को हल्के में लेने का आरोप लगाते हुये कलेक्टर व एसपी से न्याय की गुहार लगाई थी। आज मणीपुर चौकी पुलिस ने मृतिका के पति के विरूद्ध प्रताडना व आत्महत्या के लिये प्रेरित करने का अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।